Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मेयर लापता का पोस्टर किया चस्पा

मेयर लापता का पोस्टर किया चस्पा

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। नगर की महापौर नूतन राठौर के नगर निगम कार्यालय में न बैठने से काफी अव्यवस्थायें हो रही है। नगर में विकास के नाम पर शून्य है, विपक्ष के पार्षद सपा नेता देशदीपक यादव के नेतृत्व में दर्जनों पार्षदों ने महापौर के कार्यालय पहुच कर मेयर लापता होने का पत्र कुर्सी पर चस्पा करते हुए विरोध प्रकाट किया।
इस मौके पर विपक्ष के पार्षद देश दीपक यादव ने कहा कि नगर निगम में किसी भी पार्षद की सुनवाई नहीं की जा रही है। चुनाव के बाद भाजपा के सत्ता में आने के बाद नगर निगम की मेयर विगत एक माह से नगर निगम में नहीं बैठ रही है न ही किसी पार्षद का कोई काम किया जा रहा है। 20 फरवरी को महापौर ने विपक्षी पार्षदों के साथ बैठकर कमेटी बनाने की बात कही थी लेकिन आज तक कोई निगम की कमेटी नहीं बनायी गयी। न ही टीम का गठन किया गया। जिससे नगर में विकास हो सके, स्वच्छता के नाम पर शहर मे ंपोस्टर लगाये गये है। लेकिन हर मौहल्ले में गन्दगी सड़कों में गड्डे पड़े हुए है। लेकिन मेयर का कहीं भी पता नहीं है। ऐसा लगता है कि वह शहर से लापता हो गयी है। खोजने वाले का उचित इनाम दिया जायेगा। वही विजय शर्मा पार्षद ने कहा कि मेयर साहिबा हमारे फोन को भी नही उठाती है जिससे कि हम जनता की कोई समस्या उनके पास भी भेज सके फोन कभी उठता भी है तो उनके पिता मंगल सिंह राठौर एड0 सहाब उठाते है जिनका जबाब होता है नूतन अभी फील्ड में है। विरोध करने वालों में सुभाष यादव, विजय शर्मा, मुनेन्द्र सिंह, अशोक कुमार, मायादेवी, कासिम सिद्दकी, रानीदेवी, हबीब खां, हरिओम गुप्ता, इशरार राजू गोरख हेतराम शंखवार आदि थे।