Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गंगा मेला में जुटी शहरियों की भीड़, एक-दूसरे को दी शुभकामनायें

गंगा मेला में जुटी शहरियों की भीड़, एक-दूसरे को दी शुभकामनायें

कानपुरः जन सामना संवाददाता। गंगा मेला के अवसर पर सरसैया घाट पर शहर की समाजसेवी संस्थाओं, पत्रकार संगठनों, समाचार संस्थानों व कानपुर जिला प्रसाशन सहित कई राजनैतिक दलों ने अपने अपने शिविर लगाकर मेले में आये शहरियों को होली की शुभकामनाएं दीं। वहीं जन प्रतिनिधियों व समासेवियों ने भी गंगा मेला की शुभकामनायें दी।
गंगा मेला में नगर निगम के शिविर में महापौर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय, पुलिस विभाग के शिविर में पुलिस अधिकारियों व सरकारी कर्मचारी संगठनों ने मेले में आये हुए लोगों को बधाई दी। राजनैतिक दलों में भाजपा, कांग्रेस, अपना दल सहित अन्य दलों ने शिविर लगाये। जर्नलिस्ट एसोसिएशन उप्र, कानपुर प्रेस क्लब, कानपुर जर्नलिस्ट क्लब, आइरा सहित अन्य पत्रकार संगठनों ने शिविर लगाये और शहरवासियों को शुभकामनाएं दी तो जन सामना, कर्म कसौटी, अलर्ट टीम, स्वैच्छिक दुनिया, समय संचार, पावर टू यू, सदभावना की पहल, दैनिक जागरण, जनसंदेश टाइम्स, रतन ज्योति, अमर उजाला सहित तमाम अखबारी संस्थानों के शिविरों में लोगों का तांता लगा रहा।
गंगा मेला में मुख्यरूप से जन सामना के सम्पादक श्याम सिंह पंवार, पत्रकार पंकज कुमार, रवि राठौर, धर्मेन्द्र रावत, अरविन्द्र यादव, स्वप्निल तिवारी व नीरज राजपूत, अनुरूद्र प्रताप सिंह, अरुणेन्द्र प्रताप सिंह, कर्म कसौटी के सम्पादक डी के मैथानी, स्वैच्छिक दुनिया के सम्पादक राजीव मिश्रा, अलर्ट टीम के सम्पादक के के साहू, उप सम्पादक चन्दन जायसवाल, पत्रकार आमिर सोलन्की, समय संचार के सम्पादक राम सुख यादव, कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अवनीश दीक्षित, उपाध्यक्ष सुनील साहू, कानपुर जर्नलिस्ट क्लब के अध्यक्ष सुरेश त्रिवेदी, योग ज्योति इण्डिया के ज्योति बाबा, ग्रामीण पत्रकार संघ के अरुण सिंह चन्देल, भाजपा उत्तर जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी, भाजपा दक्षिण जिला मन्त्री संजय कटियार, कांग्रेस अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री, मन्त्री सत्यदेव पचोरी, पूर्व केन्द्रीय मन्त्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने मेले में आये शहरवासियों को शुभकामनाएं दी।