Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जुए सट्टे के चलते चोरियां कैसे रूकें ?

जुए सट्टे के चलते चोरियां कैसे रूकें ?

औरंगाबाद, बुलन्दशहर। यहां कस्बे में काफी समय से पुलिस की मिलीभगत के चलते सोलह सत्रह स्थानों पर जुआ सट्टा खुलेआम चलता है। देर रात्रि को गली मुहल्लों में स्टोरिये कहीं खड़े हुये देखे जा सकते है। पुलिस के आने पर हारन बजता देखकर पुलिस से भागने की बजाय उनसे बातची करते देखे जाते हैं। जुए सट्टे में हारने पर ये छोटी मोटी चोरियों को झीन झपट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। बाजार की दुकानों के ताले टूटने कमूल करने की घटनाओं में इनका बाखूबी हाथ रहता है। गत दिनों शमशाबाद निवासी पवसरा रोड पर दिनेश कुमार पुत्र वीर सिंह गेस वेल्डिन्ग की दुकान करता है। उसकी दुकान में रात्रि को पीछे से कूमल करके उचकके उसकी दुकान का सारा सामान निकालकर ले गये। दूसरी ओर नई बस्ती निवासी फईमुद्दीन अपने साढ़ू की लड़की की शादी में अमरपुर गया था। परिवार को साथ ले गया। घर खाली देखकर उसके घर के उचकके जेबरात नगदी निकालकर ले गये। तोमड़ी निवासी कान्ति प्रसाद अपने रूपये निकालने के लिये पंजाब नैशनल बैंक में आया हुआ था जैसे ही वह चालीस हजार रूपये निकालकर थेले में रखकर बैंक में किताब सम्भालकर चलने लगा इसी बीच भीड़ भाड़ का माहोल देखकर उचक्कों ने नीचे से थेला काटकर पैसे निकाल लिये उक्त घटना से बैंक में हड़कम्प मच गया आये दिन की इस प्रकार की घटना होने से लोगों का जीना दूभर हो गया है। अपराधी जाल बिछाते रहते हैं और पुलिस लकीर पीटती रह जाती है।