हाथरसः जन सामना संवाददाता। सांसद आदर्श गांव अहवरनपुर में संक्रामक बीमारियां फैलने से जहां गांव के कई बच्चे व बडे बीमार हैं वहीं गांव में बना प्राथमिक अस्पताल बंद पडा रहता है और ग्रामीण भारी परेशान हैं तथा सीएमओ से गांव में संक्रामक रोगों के रोकथाम की मांग की गई है।
बहुउद्देशीय आदर्श शिक्षा एवं स्वयंसेवी संगठन ने आज सीएमओ को ज्ञापन सौंपकर कहा है कि गांव अहवरनपुर में गन्दगी आदि के कारण संक्रामक बीमारियां फैल रही हैं और गांव के 4 बच्चे टाईफाईड फीवर से ग्रसित हैं जिनमें प्रशांत, मोनिका, नीरज तथा दीपू बीमार हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि गांव में बना प्राथमिक अस्पताल बंद पडा रहता है और कोई सुविधा नहीं है।
ग्रामीणों ने सीएमओ से मांग की है कि गांव में पनप रहीं बीमारियों की चिकित्सा विभाग द्वारा जांच की जाये और ग्रामीणों को बीमारी से निजात दिलायी जाये। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष सुनील टाइगर, नबाब सिंह, रामवीर सिंह दिवाकर आदि शामिल थे।