Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अखिल भारतीय वाष्र्णेय वेलफेयर ने मनाई होली

अखिल भारतीय वाष्र्णेय वेलफेयर ने मनाई होली

सासनी, हाथरसः जन सामना संवाददाता। अखिल भारतीय वाष्र्णेय बेलफेयर एसोशियेशन महिला इकाई द्वारा कस्बा के बारहसैनी धर्मशाला में होली मिलन समरोह का अयोजन किया जिसमें वाष्र्णेय महिलाओं ने होली गीत एवं नृत्य का सुंदर प्रदर्शन किया।
शनिवार को आयोजित होलीमिलन समरोह के दौरान महिलाओं ने होली गीत के माध्मय से बताया कि होली देश की अखंडता और एकता का प्रतीक है। इस दिन सभी अपनी शिकायतों को भुलाकर एक दूसरे को गले लगाते है। और सदैव के लिए एक होने का संकल्प लेते है। कार्यक्रम में महिलाओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर एवं पुष्पवर्षा कर सभी वाष्र्णेय समाज की महिलाओं को संगठित कर समाज सेवा के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से प्रगति वाष्र्णेय, प्रज्ञा वाष्र्णेय, दीप्ति, गीता, अर्चना देवी, आशी, बृजवाला, कंचन, चंचल, भावना, स्मृति, अंजू, नीतू, पूजा, प्रतिभा, दीक्षा, मीनू, राजकुमार,ी आदि मौजूद रही।