⇒किड्स कार्नर स्कूल प्रबंधक मयंक भटनागर ने किया शुभारंभ
⇒मार्ग में जगह-जगह किया गया पुष्प वर्षा कर स्वागत
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। श्री साॅई बाबा मित्र मण्डल द्वारा नवम् वार्षिकोत्सव सांई महाकुम्भ का आयोजन किया गया। जिसके चलते आज नगर में भव्य सांई पालकी भी निकाली गयी। जिसका शुभारम्भ नगर के प्रमुख शिक्षण संस्थान के निदेशक डा. मंयक भटनागर द्वारा आरती उतार कर किया गया।
नगर में साॅई बाबा मित्र मण्डल द्वारा नवम वार्षिकोत्सव के दौरान राधाकिशन मन्दिर से सांई पालकी पूजा अर्चना के बाद निकाली गयी। पालकी यात्रा की महाआरती किड्स कार्नर स्कूल निदेशक एवं ब्रांड एम्बेसडर डा. मयंक भटनागर द्वारा आरती उतार किया गया। उन्होंने सांई पालकी को भी अपने हाथों से उठाया। यात्रा के दौरान जगह-जगह साॅई भक्तों द्वारा प्रसाद वितरण के साथ आरती भी उतारी गयी। यात्रा राधाकिशन मन्दिर से प्रारम्भ होकर सदर बाजार, घण्टाघर, शास्त्री मार्केट गंज चैराहा, सिनेमा चैराहा, छिग्गामल बाग, विवेकानन्द चैक होते हुए स्टेशन रोड स्थित जीआर प्लाजा पर सम्पन्न हुई। जहां सांई भक्तों द्वारा भव्य भण्डारे का आनन्द लिया। सायं के समय दिल्ली से पधारे सांई भजन गायक पंकज राज द्वारा भजन संध्या में सांई के सुन्दर-सुन्दर भजनों की प्रस्तुति की गयी। साॅई भजनों को सुनकर भक्त झूमने लगे। भजन संध्या के दौरान जीआर प्लाजा के अनिल मित्तल द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया। भजन संध्या में सैकड़ों की संख्या में भक्त मौजूद रहे।