जनपद स्तरीय लोक कल्याण मेला 9, 10 व 11 अप्रैल को
वर्तमान सरकार ने परिवर्तन, विकास और गरीबों के सशक्तीकरण के संकल्प को पूरा किया, गरीबों को 32 लाख बिजली के कनेक्शन निःशुल्क मिले
जनपद में अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी भव्य तरीके से लगी, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, यूपी दिवस व नगरीय निकाय के चुनाव व उप निर्वाचन सिकन्दरा चुनाव भी सकुशल शांति पूर्ण तरीके से हुआ सम्पन्न: डीएम
एक साल नई मिसाल के तहत डीएम, सीडीओ को जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओ व लाभपरक कार्यक्रमों, उपलब्धियों के साथ ही जनपद में किये गये विकास कार्यो को बताया
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों से कहा कि प्रदेश सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर जनपद में भव्य तरीके से जनपद स्तर पर तीन दिन व तहसील स्तर पर दो दिन कार्यक्रमों का भव्य तरीके से आयोजन किया जाये। लोक कल्याण मेले का आयोजन के साथ ही इच्छुक व्यक्तियों को महत्वपूर्ण लाभार्थीपरक योजनाओं के आवदेन-प्रपत्र भरने एवं संकलित करने की समुचित व्यवस्था भी रखी जाये। एक साल नई मिसाल पुतिस्का में प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धियों और कार्यक्रमों को बताया गया है जिसकी जानकारी को जनसामान्य को बताया जाये। इसके अलावा विभाग स्तर पर किये गये महत्वपूर्ण कार्य हुए है उनकी भी जानकारी लोक कल्याण मेले के माध्यम से दी जाये। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर 9,10 व 11 अप्रैल को लोक कल्याण मेले को भव्य तरीके से मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, परियोजना निदेशक, डीडीओ अपने देख रेख में लगवायें। इसमें महत्वपूर्ण विभागों की प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाये। प्रदेश के सहकारिता मंत्री/जनपद के प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा की एक साल नई मिसाल पर एक प्रेसवार्ता के आयोजन के साथ ही जनपदस्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के लिए भी आमंत्रित किया जाये।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देश दिये कि सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धियों, कल्याणकारी कार्यक्रमों आदि की जानकारी के साथ ही जनपद स्तर पर एक वर्ष पूर्ण सफल कार्य जितने भी हुए है उनकी रिपोर्ट डीएसटीओ को दे दे। जनपद में होने पर लोक कल्याण मेले की तैयारी सभी विभाग के अधिकारी कर ले। जनकपुरी मैदान के सामने व विकास भवन में एलईडी वैन द्वारा कार्यक्रमों को हर्षाेउल्लास व भव्य तरीके से मनाया जा चुका है जिसमें सरकार सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ जनता तक पहुंचा है। अधिकारी सरकार की महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार कर उसका लाभ समाज के अंतिम छोर पर बैठे गरीब को मिले कल्याणकारी व लाभ परक योजनाओं व उपलब्धियों की जहां जानकारी दी गयी वही सीधा लाभ मिले ये भी बताया गया। जनकपुरी मैदान में सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर राजधानी में आयोजित भव्य कार्यक्रम एक साल नई मिसाल कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रदेशवासियों के नाम सम्बोधन प्रदेश सरकार की उपलब्धियों, कल्याणकारी योजनाओं का सीधा प्रसारण जनकपुरी मैदान के पास दिखाया गया जिसे सैकड़ों लोगों ने देखा। कार्यक्रम देख रहे पुष्पेय अस्पताल के प्रबन्धक डा0 पुष्पा शर्मा, डा. एसबी शर्मा तथा सैकड़ों लोगों ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश के 75 जिलों में लाइव प्रसारण दिखाया गया। इसके लिए प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी, निदेशक अनुज झां, उत्तर प्रदेश सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार आदि अधिकारियों का आभार प्रकट किया है जिनके प्रयास से सरकार की उपलब्धियां को भली भांति लाइव प्रसारण देखा व जाना।
प्रदेश सरकार की एक वर्ष की उपब्धियों पर एक साल- नई मिसाल‘ कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ने कहा कि सरकार द्वारा अपराध और अपराधियों के प्रति जोरो टालरेंस एवं हस्तक्षेप रहित पुलिसिंग से पुलिस में कानून का राज स्थापित किया है। किसानों का एक लाख करोड से ऊपर कर्ज माफ किया गया। वर्तमान सरकार ने परिवर्तन, विकास और गरीबों के सशक्तीकरण के संकल्प को पूरा किया और गरीबों को कई लाभ परक योजनाओं के साथ ही 32 लाख बिजली के कनेक्शन भी निःशुल्क दिये। समूह ग व घ की रिक्तियों में इन्टरव्यू समाप्त किया गया। 32 लाख गरीबों को बिजली का कनेक्शन मुफ्त दिया गया। इन्वेस्टर समिट प्रदेश में पहली बार आयोजित हुआ जिसमें 4 लाख करोड के एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये। उज्जवला योजना के तहत 56 लाख गैस कनेक्शन दिये गये तथा पहली बार प्रदेश में यूपी दिवस का भी आयोजन किया गया। प्रदेश सरकार संविधान शिल्पी बाबा साहब डा. भीमराव रामजी अम्बेडकर, पं. दीनदयाल उपाध्याय आदि महापुरूषों के बताये हुए रास्तों पर चलकर सबका साथ सबका विकास का कार्य कर रही है।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट कक्ष में कहा कि प्रदेश सरकार के एक वर्ष में जहां प्रदेश में लाभ परक व कल्याणकारी कार्यक्रमों की धूम रही वहीं जनपद में भी अनेक सरकार के लाभ परक कार्यक्रमों, योजनाओं से जनपदवासियों को लाभांवित किया गया। जिसमें हाल ही में अकबरपुर महाविद्यालय में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 123 जोडों का सामूहिक विवाह कराकर जनपद में जहां उपलब्धी हासिल की वही 24 जनवरी को भव्य तरीके से अकबरपुर महाविद्यालय में यूपी दिवस भव्य तरीके से मनाया गया। जिसमें रूपया 8179. 78 लाख की विकास संबंधित 19 योजनाओं/कार्यो का लोकार्पण/शिलान्यास भी प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा व सासंद देवेन्द्र सिंह भोले, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह आदि द्वारा किया गया। महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के दौरान विधायक प्रतिभा शुक्ला, विनोद कटियार, अजीत सिंह पाल, अरूण पाठक, जिलाध्यक्ष राहुल देव अग्निहोत्री, श्याम सिंह सिसौदिया, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, एसपी रतन कान्त पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह आदि अधिकारी भी उपस्थित थे। लोकार्पण/शिलान्यास कार्यो में अकबरपुर रनियां विधानसभा बस डिपो तथा वर्कशाप माती, समाज कल्याण विभाग सिडको रू0 439.53 लाख, रसूलाबाद में समाज कल्याण विभाग सिडको नवीन आईटीआई राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रसूलाबाद आदि 487.89 लाख रूपया, अकबरपुर रनियां में उ.प्र.रा. निर्माण निगम शैयायुक्त एमसीएच विंग का निर्माण रू. 1920.69 लाख, अकबरपुर रनियां में उ.प्र.रा. निर्माण निगम द्वारा जिला चिकित्सालय में ट्रामा सेन्टर का निर्माण रू. 172.12 लाख, कलेक्टेªट में मीटिंग हाल का सौन्दर्यीकरण, प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण द्वारा सिकन्दरा विधानसभा में गुबार से पिचैरा यमुना घाट तक सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य रू. 56.84 लाख व राजस्व ग्राम रोहणी का मजरा डेरा सम्पर्क मार्ग का निर्माण रू0 53.64, सिकन्दरा- झींझक-रसूलाबाद मार्ग कि0मी0 1 मानकपुर सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य रू. 59.78 लाख, ग्राम स्वरासी मजरा भटेलनपुरवा सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य 73.95 लाख रू0 तथा भोगनीपुर विधानसभा के लोक निर्माण विभाग के देवीपुर से डेरा बंजारन सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य 21.63 लाख रू0, नलकूप विभाग के अकबरपुर रनियां ग्राम बागपुर विकास खंड मैथा से राजकीय नलकूप संख्या 28.03 रू0 लाख, ग्राम मुरलीपुर विकास खंड मलासा में राजकीय नलकूप संख्या भोगनीपुर 28.03 लाख रू0, सिकन्दरा विधानसभा सभा के ग्राम मनकापुर सिकन्दरा विकास खण्ड संदलपुर ग्राम साधूपुर झींझक राजकीय नलकूप रसूलाबाद प्रत्येक 28.03 लाख रू0 तथा सिकन्दरा विधानसभा क्षेत्र के किसान कल्याण केन्द्र विकास खंड अकबरपुर कृषि विभाग लागत रू0 80.59 का शिलान्यास भव्य कार्यक्रम के दौरान किया गया था जिसका कार्य प्रगति पर है। विद्युत विभाग के अकबरपुर रनियां के 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र न्यू रनियां ब्लाक सरवनखेड़ा लागत 201.00 रू. लाख का लोकार्पण किया। भोगनीपुर विधानसभा के 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र, मुंगीसापुर, दोहरापुर, ब्लाक भोगनीपुर 250.00 लाख तथा सट्टी ब्लाक भोगनीपुर के 33/11 विद्युत उपकेन्द्र के लागत रू. 250.00 रू. लाख का 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र का शिलान्यास के बाद कार्य प्रगति पर है कानपुर देहात के समस्त विधानसभाओं के प0 दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अन्तर्गत कानपुर देहात के 616 ग्रामों/मजरों के विद्युत करण एवं सहयोजन निर्गत करने का कार्य लागत रूपये 4000.00 लाख का लोकार्पण किया जा चुका है।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक रतन कान्त पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, सांसद देवेन्द्र सिंह भोले, विधायक प्रतिभा शुक्ला, निर्मला संखवार, विनोद कटियार, अजीत सिंह पाल, जिलाध्यक्ष राहुल देव अग्निहोत्री आदि ने जनपदवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं व कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाकर प्रदेश, देश व समाज के विकास में योगदान दे। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में पं. दीनदयाल जन्म शताब्दी वर्ष के तहत सभी विकास खंडों व जनपदस्तर पर तीन-तीन दिवस हुए अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी जिसमें समस्त जनप्रतिनिधियों आमजन ने बढ़चढ़कर भाग लिया। सभी ब्लाकों में वृक्षारोपण सांस्कृतिक कार्यक्रम, सूचना अन्त्योदय मेला, प्रदर्शनी, कृषि ऋण मोचन योजना के अन्तर्गत प्रमाण पत्रों के विवरण 51हजार 528 के सापेक्ष 242 करोड 39 लाख रूपयें का ऋण मोचन का लाभ किसानों को हुआ है। जनपदों में स्थापित होर्डिंग्स वर्तमान में भ्रष्टाचार कुप्रशासन मुक्त आदि, हजारों की संख्या में असहाय, निर्धन, निराश्रित गरीबों को कम्बल उपलब्ध, अलाव जलाना, रैन बसेरा, भू-माफियों से अवैध कब्जों से मुक्त कराना, नगर निकाय व उप निर्वाचन सकुशल सम्पन्न होना, किसान दिवस व सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना समाधान दिवस का प्रभावी तरीके से सम्पन्न होना, जीएसटी, ई-बैकिंग कार्यशाला, शबरी संकल्प योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, जनपद का ओडीएफ की तरफ बढ़ना, बोर्ड की परीक्षाओं में सीसी कैमरे आदि की व्यवस्था के साथ परीक्षायें सम्पन्न होना आदि महत्वपूर्ण कार्यो को भी जनता को विधायक, जिलाधिकारी, डीसी मनरेगा आदि द्वारा बताया गया। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, एडीएम वित्त एंव राजस्व विद्याशंकर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, एडीएम प्रशासन शिव शंकर गुप्ता ने भी सरकार की उपब्धियों व कल्याणकारी योजनाओं को बताया। जनपद के सभी पेट्रोल पम्पों की चेकिंग की गयी। उज्जवला योजना के तहत एक लाभ पचास हजार गैस कनेक्शन के सापेक्ष एक लाभ 11 हजार लोगों को गैस कनेक्शन दिया गया। रेशम उत्पादन बढ़ाने के कार्यक्रमों का आयोजन से कीट पालकों की संख्या भी बढ़ी है। जनपद के अधिकारियों बुद्धिजीवों ने उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट का संजीव प्रसारण सुना उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट से प्रदेश व देश में औद्योगिक क्रान्ति व उद्योगों का अधिक विकास व रोजगार के अवसर बढ़ेगे जनपद के उद्यमियों ने भी बढ़ चढकर भाग लिया।
मुख्यविकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, परियोजना निदेशक शिव शंकर पाण्डेय ने सरकार की योजनाओ, कल्याणकारी कार्यक्रमों को जन जन तक पहुंचाये जाने को कहा है। मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने कहा कि प्रदेश/जनपद के जिन सपूतों का देश के आजादी में योगदान रहा है। प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर एवं विविधता व जनपद के महत्वपूर्ण कार्य, उपलब्धियां, सरकार के संकल्प कार्ययोजनाओं, उपलब्धियों पर आदि पर विशेष फोकस रहा है। एक साल की सरकार की उपलब्धियों, कल्याणकारी योजनाओं को जहां बताया गया वही अधिकारियों से कहा गया कि इसका लाभ सीधे आमजन को मिले व नई पीढ़ी को देश व प्रदेश सरकार द्वारा कराये गये चैमुखी विकास कार्यो संकल्पों के बारे में बताया जाये। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि देश व प्रदेश के साथ ही जनता का इतिहास गौरवशाली रहा है यहां की संस्कृति यहां का गौरवशाली इतिहास स्वतन्त्रता संग्राम के समय में ही इतिहास में वर्णित है। वर्तमान सरकार की नीति सबका साथ व सबके विकास के सिद्धान्त पर आधारित है तथा प्रदेश सरकार गरीबों और वंचितों को न्याय दिलाने हेतु कृत संकल्पित है। प्रदेश सरकार की कल्याणकारी व लाभ परक योजनाओं की विस्तार से जानकारी देने के साथ ही आयोजित कार्यक्रम एक साल नई मिसाल कार्यक्रम के महत्व को भी बताया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, ग्रामीण विकास योजना, पेयजल, स्वच्छ भारत मिशन, पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी समारोह का आयोजन, किसान फसली ऋण मोचन योजना, सरकार की महत्वाकांक्षी योजना वन डिस्टिक वन प्रोटेक्ड आदि के बारे में जानकारी दी। कलेक्टेªट व विकास भवन के साथ ही सभी तहसीलों, विकास खण्डों दूर दराज, भीडभाड वाले इलाकांे में सूचना विभाग की एलईडी वैन, सांस्कृतिक दलों के माध्यम से सरकार की योजनाओं का प्रदर्शन किया गया जिसे बडी संख्या में लोगों ने देखा तथा सरकार की योजनाओं, लाभपरक कल्याणकारी कार्यक्रमों को भी जाना। इस मौके पर अन्य अधिकारियों ने भी अपने विभाग की साल भर की उपलब्धियों को बताया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह, एडीएम प्रशासन शिव शंकर गुप्ता, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट विजेता, एडी सूचना प्रमोद कुमार, एसडीएम परवेज अहमद, दीपाली कौशिक, राजीव पाण्डेय, रामशिरोमणि, पीडी शिव शंकर पाण्डेय आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने जनपद व तहसील स्तरीय लोक कल्याण मेले को भव्य तरीके से मनाये जाने के दिये निर्देश