कानपुरः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश सरकार में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या छावनी विधानसभा के श्यामनगर स्थित एक गेस्ट हाऊस में भारतीय जनता पार्टी, कानपुर महानगर दक्षिण जिला द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर एक वर्ष, नई मिसाल कार्यक्रम में भाग लेने पधारे। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर के कार्यक्रम की शुरूआत जिलाध्यक्ष अनीता गुप्ता, उत्तर जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डॉ0 वीना आर्या, विधायक नीलिमा कटियार, विधायक अभिजीत सिंह साँगा, अरुण पाठक और भगवती सागर, पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया ने किया। मंच पर प्रदेशमंत्री प्रकाश पाल ,पूर्व जिलाध्यक्ष राधेश्याम पाण्डेय, पार्षद अशोक पाल ने उपमुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह देकर और फूल माला पहनाकर स्वागत किया। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने अपने उद्बोधन में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार की जनहितकारी योजनाओं की चर्चा करते हुये कहा हमारी सरकारें सदैव गरीबों, किसानों, युवाओं, बालिकाओं और मजदूरों के उत्थान के लिये ही योजना लाती हैं और विकास से बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों को प्रभावित करती हैं। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि उनके पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी ने कहा था कि केंद्रीय सरकार से जब 1रुपये चलता है तब वह नीचे जनता तक आते ,आते 10 पैसे ही रह जाता है। मतलब साफ है कि कांग्रेस सरकारों में बेईमानी का राज्य रहता था, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की सरकारों में भी बंदर बाँट होता था, जनता त्रस्त रहती थी आज हमारी सरकार में डिजिटल इंडिया के कारण सरकार से चलने वाला 100 रुपये बिना किसी भी बिचैलिए के सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में जाता है। भाजपा के कार्यकर्ताओं को पार्टी का हनुमान बताते हुये कहा आपकी ही मेहनत और दम पर पार्टी ने देश और प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का काम किया है। गाँव तहसील कार्यालय और जिला मुख्यालय को 18, 20 और 24 घण्टे बिजली पूरे प्रदेश को हमारी सरकार दे रही है। प्रदेश की कानून व्यवस्था एकदम चाक चौबंद है आज अपराधी जेल में रहना पसंद करता है, पुलिस का भय अपराधियों को हैं, प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को सरकार ने पहली बार जूते, मोजे बैग और स्कूल ड्रेस मुफ्त देने का काम किया एक लाख किलोमीटर से अधिक सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त कर दिया गया है। बहुत सारी योजनाओं को शीघ्र ही जनता के बीच सरकार लाएगी, कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुये कहा किसी भी कार्यकर्ता के सम्मान और स्वाभिमान को सुरक्षित रखने में कोई भी कोताही नहीं होगी। आपकी ही ताकत से पार्टी 2019के लोकसभा चुनावों को जीतकर फिर से नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने का काम किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रमुखता से जिलामहामंत्री शिवशंकर सैनी, राकेश तिवारी, दक्षिण जिलामंत्री संजय कटियार, प्रबोध मिश्रा, रवी सतीजा, अचल गुप्ता, अमित मल्होत्रा, मनीष मिश्रा, विनय अवस्थी आदि मौजूद रहे।