– कार्यवाही से शिकायतकर्ता असंतुष्ट
घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। कस्बे के मुगल रोड स्थित सिहारी देहात क्षेत्र में स्थित चकरोड को स्थानीय तहसील प्रशासन द्वारा नगर पालिका के सहयोग से साफ करवाया गया। इस दौरान खड़ी गेहूं की पकी फसल जेसीबी मशीन रौंदती रही प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला हाफिजपुर निवासी बदलू कुरेशी मिस्त्री ने मुख्यमंत्री कार्यालय को प्रार्थना पत्र भेजकर कर्बला को जाने वाला चकरोड खुलवाए जाने की शिकायत की थी। प्रशासन द्वारा शिकायत को संज्ञान में लेते हुए स्थानीय प्रशासन से कर्बला को जाने वाले चकमार्ग को तत्काल साफ करवाए जाने के निर्देश दिए गए थे। आज दोपहर नायब तहसीलदार खास मौजीलाल नायब तहसीलदार पश्चिमी राकेश कुमार लेखपाल राजकुमार दुबे आलोक तिवारी पुत्तन वर्मा आदि की टीम ने मौके पर पहुंचकर नगर पालिका के सफाई दस्ते के साथ चकमार्ग को श्रब्ठ मशीन द्वारा साफ करवाया इस संबंध में कुछ स्थानी पत्रकारों ने एसडीएम से जानकारी करने की कोशिश की लेकिन ड्राइवर द्वारा व्यस्तता की बात कह कर टाल दिया गया चकमार्ग से कब्जा हटा कर कर्बला तक मार्ग दुरुस्त करवाने की मांग करने वाले बदलू मिस्त्री का आरोप है कि चकरोड नक्शे के अनुसार ना निकालकर कुछ लोगों के इशारे पर गलत ढंग से निकाला गया है जिसकी पुनः शिकायत की जाएगी इस संबंध में कोई प्रशासनिक अधिकारी कुछ बताने को तैयार नहीं है।