Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पार्क निर्माण में लगाये धांधली के आरोप

पार्क निर्माण में लगाये धांधली के आरोप

कांग्रेस नेता ने की नगर आयुक्त से शिकायत
मौके पर पहुंचे-लगायी ठेकेदार को फटकार
फिरोजाबादः एस. के. चित्तौड़ी। नगर निगम द्वारा इन दिनों गांधी पार्क का सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है। इसका टेंडर दो माह पहले उठा था, तब से कार्य चल रहा है लेकिन अभी कार्य प्रगति पर नहीं दिख रहा। सुबह कांग्रेस नेता सतीश चंद्र अग्रवाल जब टहलने आये तो देखा बैठने वाली सीट की ईटें उखड़ी हुयी हैं, उनका आरोप रहा कि घटिया ईटें लगायी जा रही हैं, डा. राममनोहर लोहिया जी की प्रतिमा के नीचे घेरा भी ग्रेनाइट से नहीं बना। इसके अलावा पार्क में अभी तक दो महीने के कार्य में न झूले लगे न ही अन्य साफ सफाई के संकेत।
कहा कि पूरी तरह धांधली चल रही है। मानक के अनुरूप कार्य नहीं हो रहा। जानकारी नगर निगम आयुक्त जितेंद्र कुमार को दी और मौके पर अपनी टीम और संबंधित ठेकेदार संग पहुंचे नगर आयुक्त ने मौका मुआयना करने के साथ ही कार्य में तेजी न होने पर ठेकेदार को फटकार लगायी और कहा अब एक महीना रह गया है तुम्हारे पास, तीन महीने का समय दिया था, दो महीने पूरे हो गये। अगर एक महीने में कार्य पूरा नहीं हुआ तो पैनल्टी लगायी जायेगी। इसके साथ ही अन्य कमियों पर ध्यान देते हुये उन्हें दूर कराने की बात कही। कांग्रेस नेता सतीश चंद्र अग्रवाल संग सेवादल अध्यक्ष नुरूलहुदा लाला राईन गांधी भी मौजूद रहे।