फिरोजाबादः एस. के. चित्तौड़ी श्री 1008 भगवान महावीर के 2617वां जन्मकल्याणक महोत्सव में अन्तिम दिन श्री दि0जैन पाठशाला ,सुहाग नगर, ने अपने सभी सहयोगी कार्यकर्ताओं ,संचालकों, शिक्षिकाओं ,धर्मज्ञान प्राप्त करने वाले सभी बच्चों के साथ निम्न गतिविधियों का क्रियान्वयन किया-
नगर में संचालित सभी पाठषालाओं के षिक्षिकाओं, संचालकों, बच्चों के साथ श्री छदामीलाल जैन मंदिर पर एकत्रित होकर भव्य अंहिसा रैली(प्रभातफेरी)का आयोजन किया, जो कि गाॅधी पार्क चैराहा, सेण्टल टाॅकीज , मौ 0गंज ,डाकघर चैराहा ,कोटला रोड होते हुये मेला प्रांगढ पहुॅची। जिसमें बच्चंे हाथों में जैनधर्म की प्रभावना हेतु संदेष प्रदान करने वाली तख्तियाॅ के साथ चल रहे थे। भगवान महावीर के संदेषों के नारे लगाये जा रहे थे। प्रभातफेरी में विभिन्न स्थानों पर जैन समाज के लोगों ने मिष्ठान, स्वल्पाहार का वितरण किया । मेला स्थल पर सभी बच्चों ने 1008 गुब्बारों को हवा में छोडकर अंहिसा संदेश का प्रसार किया। श्री जी भव्य नयनाभिराम रथयात्रा में श्री 1008 तीर्थंकर भगवान महावीर के मुख्य स्वर्णरथ के ठीक आगे ‘‘एक कदम स्वच्छता की ओर- एक प्रयास‘‘ का क्रियान्वयन किया। जिसमें पाठषाला परिवार की सभी सदस्यों ने अपने हाथों से श्री जी के रथमार्ग में आने वाले कूडा करकट को साफ कर स्वच्छता के एक प्रयास को प्रसारित किया। पाठशाला सहयोगी संस्था ‘‘धर्म प्रभावना महिला मण्डल, सुहाग नगर‘‘ के सहयोग से श्री जी भव्य नयनाभिराम रथयात्रा में ‘‘पाठशाला खोलो अभियान ‘‘ के अन्तर्गत पाठशालाओं के बच्चों के द्वारा एक संदेश दिया गया जिसमें जैन धर्म के बच्चों को पाठशालाओं में निःशुल्क पंजीकरण कराने एवं साप्ताहिक रुप से प्रदान की जाने वाली धर्मशिक्षा से लाभान्वित होने के लिए प्रेरणा दी। पाठशाला संचालक ओमप्रकाश जैन, नवीन जैन, रमेश चन्द्र जैन, गिरीश चन्द्र जैन, रामप्रकाश जैन, ज्ञानचन्द्र जैन, दिलीप कुमार जैन, पंकज जैन, संजीव जैन पीयूष जैन, मुकेश जैन,राजीव जैन, पवन जैन, सुनील जैन,मनीष जैन, टोनी जैन, सौरभ जैन, अभिनव जैन, आशीष जैन ,वैभव जैन, अभिषेक जैन तथा धर्म प्रभावना महिला मण्डल की सोनी जैन, जूली जैन,उषा जैन, लवली जैन, सुहाना जैन, नीतेश जैन,प्रियंका जैन ,कविता जैन,पूजा जैन, बेबी जैन, प्रीति जैन आदि ने समस्त कार्यक्रम मे अपना सहयोग प्रदान किया।