Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मेरे प्रयासों से ही मिली ओवरब्रिज की मंजूरी-सांसद

मेरे प्रयासों से ही मिली ओवरब्रिज की मंजूरी-सांसद

हाथरसः जन सामना संवाददाता। तालाब चैराहे पर ओवरब्रिज निर्माण की वर्षों पुरानी मांग पर ओवरब्रिज की स्वीकृति उनके प्रयास से ही मिली है तथा पहली किश्त जारी हुई है। अन्य जो लोग इसका श्रेय लेना चाहते हैं, वे साक्ष्य दिखायें। तीन साल पहले लोकसभा में यह मुद्दा मेरे द्वारा उठाया गया था। इसके अलावा रेलमंत्री, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से इस सम्बन्ध में लगातार वार्ता की।
उक्त बातें सांसद राजेश दिवाकर ने वसुन्धरा एन्क्लेव स्थित अपने कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुये कहीं। उन्होंने कहा कि ओवरब्रिज पर श्रेय लेने वालों के पास मेरी तरह साक्ष्य हैं तो वह जनता के बीच दिखायें। उन्होंने अपने वयान की पुष्टि में कई साक्ष्यों को भी रखा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 में रेलवे महाप्रबंधक इज्जतनगर की बैठक में ओवरब्रिज निर्माण और पैदल एवं दोपहिया वाहनों के लिये फुट ओवरब्रिज की भी मांग की थी। इसी वर्ष तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी पत्र लिखा था। महाप्रबंधक रेलवे को स्मृति पत्र भी भेजे थे। महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा मेरे पत्रों का जवाब भी भेजा गया। 11 दिसम्बर 2015 को ओवरब्रिज का मुद्दा लोकसभा में उठाया था। रेल मंत्रालय ने रेल बजट में शामिल करने के लिये मुझसे सुझाव मांगे। मैंने प्रस्ताव बनाकर दिया। फरवरी 2016 में ओवरब्रिज की स्वीकृति मिली। इसके अलावा क्षेत्र में तीन अन्य ओवरब्रिजों हाथरस-जलेसर मार्ग पर 8.73 लाख, सासनी-विजयगढ़ मार्ग पर 7.16 लाख, हाथरस-सासनी मार्ग पर 4.22 लाख, हाथरस-लाढ़पुर मार्ग पर 7.20 लाख, हाथरस के प्लेटफार्म के विस्तार के लिये 11.15 लाख कुल 39 लाख की धनराशि स्वीकृत कराई।
सांसद राजेश दिवाकर ने अपने प्रतिनिधि मुकेश पौरूष की मौत के प्रकरण पर बताया कि इस प्रकरण की जाॅच जारी है। मुकेश पौरूष मेरे प्रतिनिधि से पहले भा.ज.पा. के एक सच्चे सिपाही थे। उनकी मृत्यु व्यर्थ नहीं जायेगी और उनके हत्या के दोषियों को बक्शा नहीं जायेगा। जहाॅ तक सम्भव होगा अस्पताल को सीज कराया जायेगा तथा दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी। प्रेस वार्ता के दौरान ओवरब्रिज निर्माण की स्वीकृति दिलाने पर सांसद द्वारा किये गये प्रयासों पर भाजपाईयों द्वारा फूलमालाओं से लादकर स्वागत किया गया।
प्रेस वार्ता के दौरान सिकन्द्राराऊ विधायक वीरेन्द्र सिंह राना, पूर्व विधायक विजेन्द्र सिंह, ब्लाॅक प्रमुख अमर सिंह पाण्डेय, तुलसी प्रसाद अग्रवाल, प्रभात पचैरी, मोहित सिसौदिया, प्रमोद मदनावत, उपेन्द्र वाष्र्णेय, संतोष पुण्ढ़ीर, डा. महेन्द्रपाल शर्मा, राजकुमार शर्मा, शहराध्यक्ष मूलचन्द वाष्र्णेय, मोरमुकुट गुुप्ता, राजपाल सिंह दिशवार, टर्मेश सेंगर एड., बृजेश शुक्ला, यतेन्द्र वाष्र्णेय, अशोक गोला, रमेश राजपूत, ब्रजेश वशिष्ठ, अजय रावत, रूपेश उपाध्याय, सुनील गुप्ता, संदीप ठाकुर, हेमन्त गौतम, अरविन्द चैधरी, पंजाबीलाल दिवाकर, इसरार पहलवान, राजेश फौजी, अनुज चैधरी, चन्द्रवीर चैधरी, व्यापारी नेता अतुल आंधीवाल, जि.प.स. सत्तो फौजी, प्रदीप शर्मा, नारायणलाल सभासद, दीपक राना, नवीन शर्मा, श्याम सुन्दर राना, अंकित बंसल, नेहनू पण्डित, अंकित गौड़, सुनीता मिश्रा, भीकम सिंह चैहान, भगवती प्रसाद दीक्षित, लोकेश भारद्वाज, अरविन्द दिवाकर, नीरज रावत, विनय भारद्वाज, मुकेश कुमार, शंशाक पाराशर, प्रदीप अग्निहोत्री, राहुल राना, राहुल पंडित आदि उपस्थित थे।