सासनी, हाथरसः जन सामना संवाददात। कस्बा के एक प्रतिष्ठित सुनार को हरियाणा पुलिस चोरी का सामान खरीदने के आरोप में उठाकर ले गई। साथी सुनारों ने सुनार को छुडाने के काफी प्रयास किए मगर पुलिस ने किसी की एक न सुनी और उसे उठाकर ले गई।जानकारी के अनुसार हरियाणा पुलिस के दो दरोगा और दो कांस्टेबिल सीधे एक दिव्यांग को लेकर कोतवाली पहुंची और इलाका पुलिस के सहयोग की मांग की इसे लेकर एसएचओ प्रदीप कुमार ने एक दरोगा को कोतवाली पुलिस के साथ भेज दिया। जिसे लेकर पुलिस ने सुनार की दुकान पर छापेमरी कर सुनार को पकड लिया। जैसे ही सुनार को पकडा तो अन्य सुनारों में खलबली मच गई। सभी सुनार एकत्र होकर पुलिस का सामना करने लगे। इस पर हरियाणा पुलिस ने बताया कि कथित सुनार ने चोरी का माल खरीदा है और दिव्यांग जो हरियाणा पुलिस के साथ था उसने यहां चोरी का माल बेचा है। इसी आधार पर कथित सुनार को हरियाणा पुलिस अपने साथ ले गई। चूंकि मामला चोरी का माल खरीदने से संबधित होने के कारण सासनी पुलिस ने भी कोई हस्तक्षेप नहीं किया।