चकिया, चन्दौलीः दीप नारायण यादव। भाजपा सरकार प्रदेश मे चल रहे विकास कार्यो पर कितनी संजीदा है इसकी बानगी मंगलवार को बन रहे लेवा वाया इलिया मार्ग पर देखने को मिली। बता दें कि भारत सरकार के गृह मंत्री राजनाथ सिंह के पहल पर उक्त मार्ग का 19 कि0मी0 लम्बा चैडीकरण का काम लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है। जिसमें स्थानीय विधायक शारदा प्रसाद को ग्रामीणों द्वारा शिकायत मिली की विभाग द्वारा सड़क चैडी करण का काम अनियमितताओं के साथ मानक के विरुद्ध आनन फानन मे कराया जा रहा है जिस पर विधायक जी ने मौके पर पहुच कर उक्त शिकायत की जांच की तो उन्हें भी गिट्टी के साइज व पत्थर के किस्म में अनियमितता समझ में आयी। जिस पर उन्होंने वही मौजूद विभाग के एई को जम कर फटकार लगायी तथा गट्टी के सेम्पल को जांच में भेंजने की भी बात कही। बता दें कि उक्त मार्ग के लिए 32करोड़ का इस्टीमेट बना हुआ है। विधायक जी ने बताया कि अगर सही काम कराया गया तो यह मार्ग वर्षो तक चलेगा। उन्होंने कहा कि यहां लगने वाली गिट्टी सुकृत से मगांनी थी लेकिन यह गिट्टी अहरौरा के पहाड़ की प्रतीत होती है जिसकी दर भी सस्ती है। ऐसे में रोड़ की गुणवत्ता प्रभावित होगी।विधायक द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर काम को सही तरीके से करवाने के आदेश की क्षेत्र में जहां प्रसंशा हो रही है वही सरकार के प्रति लोगो में विश्वास पैदा हुआ है। स्थलीय निरीक्षण के दौरान विधायक प्रतिनिधि अश्वनी दुबे, ब्लाक प्रमुख शिवेन्द्र प्रताप सिंह, पंकज दुबे, नागेश पाण्डेय, टून्ना पाण्डेय, डब्बल पाठक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।