Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य व पत्रकारों किया गया सम्मान

प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य व पत्रकारों किया गया सम्मान

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। कस्बे के मूसानगर रोड स्थित शहनाई गेस्ट हाउस में बुधवार दोपहर स्थानीय पत्रकार एसोसिएशन घाटमपुर के बैनर तले स्थानीय व क्षेत्रीय पत्रकारों ने सम्मान समारोह आयोजित कर प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के मनोनीत सदस्य व मुख्य अतिथि श्याम सिंह पंवार को फूल मालाओं से लाद दिया। इस मौके पर उनके साथ विशिष्ठ अतिथि के रुप में कर्म कसौटी के प्रधान संपादक डीके मैथानी, भारतीय स्वरूप के संपादक अतुल दीक्षित, द फ्री मीडिया से अब्दुल वारिक, आईरा पदाधिकारी पप्पू यादव, अशफाक भाई, पत्रकार मनोज सिंह को भी फूल माला द्वारा सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्याम सिंह पंवार ने कहा कि प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया प्रेस काउंसिल एक्ट के अधीन स्थापित सर्वोच्च संस्था है। जो संपूर्ण भारतवर्ष में पत्रकारिता के उच्च मानकों को स्थापित करने, पत्रकारिता विषयक शिकायतों की सुनवाई करने, सरकार तथा पत्रकारिता जगत के बीच आधिकारिक संवाद करने का कार्य करती है। प्रेस की स्वतन्त्रता बनाये रखने में अहम भूमिका अदा करती है।
ज्ञात हो कि प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के द्वारा निर्मित फैसले अंतिम होते हैं। जिनकी अपील संभव नहीं है। उन्होंने समस्त पत्रकारों को प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया की नीतियों, कार्य प्रणाली एवं पत्रकारों के हित में चलाई जा रही योजनाओं के विषय में बताया और प्रत्येक समय सभी पत्रकारों के साथ खड़े रहने की बात कही। वहीं विशिष्ट अतिथि डीके मैथानी ने समस्त पत्रकारों को नसीहत करते हुए कहा कि पत्रकारों की पहचान उनकी लेखनी होती है और लेखनी की धार ही समाज में परिवर्तन लाने का काम करती है। पत्रकारों की तहरीर में समाज की हकीकी तस्वीर दिखना चाहिए। पत्रकारों को अपनी लेखनी पर पूरा भरोसा कर आम जनता की बात सबके सामने रखना चाहिए। इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रमुख रुप से पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष सिराजी, मंत्री आलोक त्रिवेदी, महामंत्री सुफियान, कोषाध्यक्ष अब्दुल अहद, प्रवक्ता उदय कुशवाहा, वीरेंद्र सिंह, विवेक पाल, रामजी मिश्रा, अशफाक सिद्दीकी, पप्पू यादव, अंजनी शर्मा, धीरेंद्र कुमार, आशुतोष अवस्थी, हिमांशु तिवारी, मधुसूदन यादव, रोहित कुमार, वीरेंद्र कुशवाहा, रजत सिंह, शिवम गुप्ता, समीर मिश्रा एवं समाचार पत्र विक्रेता संघ अध्यक्ष पिंकू बाजपेई तथा समाजसेवी अंसार अहमद आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष सिराजी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।