फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिला अस्पताल के टीवी अस्पताल मैदान में विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक मनीष असीजा मौजूद रहे। वही सीएमओ ,सीएसएस, महिला सीएमएस अस्पताल के लोगो ने एक रैली का भी आयोजन किया।
विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर आज नगर के जिला अस्पताल टीवी मैदान स्थित एक हाॅल में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य दिवस पर विचार गोष्ठी मरीजों के सामने की जानी चाहिये जिससे उनको भी पता चले कि विश्व स्वास्थ्य दिवस पर क्या होता है हर चिकित्सक को अपने मरीजों के प्रति जागरूक होते हुए उनकी सेवा भाव से दबा करने के बाद उनको अच्छा स्वास्थ्य लाभा पहुुचाना ही गोष्टी का आयोजन सफल माना जाता है। मरीजों के साथ चिकित्सक को व्यवहार ही स्वास्थ्य को शीध्र ठीक करने का मार्ग होता है। जब मरीज अस्पताल से ठीक होकर अपने घर जाता है तो सेवा देने वाले चिकित्सक की भरपूर प्रसन्शा करता रहता है। जिससे अन्य लोगो को भी अस्पताल व चिकित्सक के बारे में बातने का कार्य करता है। विचार गोष्ठी के बाद एक रैली का भी आयोजन किया जिसको हरी झण्डी नगर विधायक मनीष असीजा, सीएमओ डा0 एसके दीक्षित, सीएमएस डा0 आर के पाण्डे के साथ महिला सीएमएस स्टाप आशायें मौजूद रही। रैली टीवी ग्राउण्ड होते हुए सर्विस रोड के माध्यम से सुभाष तिराहा होते हुए जिला अस्पताल के मुख्य गेट पर सम्पन्न हुई।