⇒एसएसपी डा. मनोज कुमार संग समस्त पुलिसिया अधिकारी रहे मौजूद
⇒एन्टी रायफल उपकरणों का कराया गया रिहर्सल
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। पुलिस लाइन फिरोजाबाद में बल्वा ड्रिल का आयोजन किया गया। उक्त बल्वा ड्रिल में एसएसपी डा. मनोज कुमार, एएसपी ग्रामीण महेन्द्र सिंह, एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह, सीओ सिटी डा. अरूण कुमार सिंह, सीओ शिकोहाबाद संजय रेड्डी, सीओ टूण्डला संजय वर्मा, सीओ जसराना प्रेमप्रकाश, सीओ सिरसागंज, सीओ सदर अभिषेक कुमार राहुल, पुलिस लाइन प्रतिसार निरीक्षक ताहिर हुसैन, पीआरओ मनोज कुमार के अतिरिक्त समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष, फायर सर्विस के अधिकारी, कर्मचारी अपराध शाखा के समस्त निरीक्षक, पुलिस कार्यालय की समस्त शाखाओं में नियुक्त अधिकारी-कर्मचारीगण बल्वा ड्रिल के दौरान मौजूद रहे।
साथ ही परेड के दौरान बलवा ड्रिल एवं एन्टी रायफल उपकरणों का रिहर्सल कराया गया। इसमें सभी पुलिस बल से एन्टी राइटगन, टीयर गैसगन, टियर स्मोक ग्रेनेड, स्टन ग्रेनेड को चलाने के बारे में बताया गया तथा उनको चलवाकर रिहर्सल करवाया गया। परेड के दौरान जनपद के पुलिस लाइन में उपलब्ध महत्वपूर्ण सुरक्षा उपकरणों को डिस्प्ले कराया गया तथा इनकी तकनीकी खूबियों से सभी अधिकारी, कर्मचारीगणों को अवगत कराया गया। बलवा ड्रिल, दंगा ड्रिल, एन्टी राइट स्कीम, बेपन्स की जानकारी दी गयी तथा मौके पर ही अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर दिया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपने सम्बोधन में यह भी बताया गया कि शान्ति व्यवस्था सम्बन्ध में पुलिस बल की ड्यूटी लगाये जाने पर यह पाया गया है कि ड्यूटी में लगाया गया पुलिस बल हैलमेट, बाडी प्रोटेक्टर, केन शील्ड, पाली कार्बोनेट धारण नही करता है। इस कारण चोट लगने की प्रबल सम्भावना रहती है। अतः सभी को निर्देशित किया गया कि शान्ति व्यवस्था ड्यूटी में जाने पर प्रत्येक दशा में इसको धारण किया जाये। जिससे अपने साथ होने वाली दुर्घटना से बचा जा सके। परेड के दौरान ही थानों से आये सभी प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्षों के वाहनों में एण्टी राइट इक्यूबमैन्ट (दंगा निरोधक उपकरण) को चैक किया गया। उनके वाहनों में लगे सायरन, हूटर, टार्च, लाउड हैलर को चैक कराया गया।