Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आधुनिकता के दौर में देशी लाभों से हैं बहुत से लोग अनभिज्ञः प्रवीण शास़्त्री

आधुनिकता के दौर में देशी लाभों से हैं बहुत से लोग अनभिज्ञः प्रवीण शास़्त्री

फिरोजाबादःएस0 के0 चित्तौड़ी। जसराना के पटीकरा रोड स्थित गौ सेवा धाम आश्रम पर दर्जनों गायें पालने वाले गौसेवक आचार्य प्रवीण शास्त्री महाराज ने मीडिया से रूबरू होते हुये कहा कि गौ सेवा के लिये वे संकल्पित हैं। आने वाले समय में वे लोगों को गौ मूत्र, गोबर आदि से बनने वाली दवाइयां व उनके लाभ के बारे में बतायेंगे।
आगे कहा आधुनिकता के दौर में हर आदमी किसी न किसी रोग से ग्रसित रहता है, जिसका कारण वह अपने खान-पान पर नियंत्रण न कर पाना, व्यस्त जिंदगी में सुकूनपूर्वक भोजन न करना के अलावा छोटी छोटी परेशानियों में अंग्रेजी दवाओं का सेवन आदि करने का आदी हो गया है। यही कारण है जो प्रकृति की देन देशी चीजों से मिलने वाले लाभों से अनभिज्ञ रहते है। गांव या शहर कई स्थानों पर बहुत से लोग अनजान होंगे कि गौ माता का गोबर व मूत्र कितना लाभप्रद होता है। इससे बनी दवाओं को लोग तरसते हैं, आने वाले दिनों में इसी के बारे में आश्रम में शिविर लगाकर लोगों को बतायेंगे, ताकि हमें फिर अंग्रेजी दवाओं की जरूरत न पड़े।