Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भाजपाइयों ने किया सामूहिक उपवास

भाजपाइयों ने किया सामूहिक उपवास

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। गुरुवार को भाजपाइयों ने लोकसभा में विपक्षी पार्टियों द्वारा गतिरोध डालने और सदन न चलने देने के विरोध में एक दिनी उपवास कार्यक्रम अकबरपुर सांसद देवेन्द्र सिंह ‘भोले’ के नेतृत्व में चेतना चैराहे पर किया। इस मौके पर भाजपा के लगभग सभी वरिष्ठ नेता मौजूद थे। कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित था। विधायक नीलिमा कटियार ने अपने उद्बोधन में कहा कि विपक्षी पार्टियों के नेताओं के पास हमारी सरकारों के विरुद्ध कोई मुद्दे नहीं हैं तो हताशा में लोकतंत्र की हत्या करते हुए सदन नहीं चलने दे रहे हैं जिससे जनकल्याण के कामों का निष्पादन नहीं हो सका। जनता के टैक्स के पैसे से चलने वाले सदन के विधायी कार्य नहीं हुए जिससे करोड़ों रुपये के जनधन की हानि हुई है। उन्होंने कहा कि जनता को विपक्षी पार्टियों के असली चेहरे को दिखाने के लिये ही हमसभी जनता के बीच आये हैं। वहीं सांसद भोले सिंह ने कहा कि भाजपा के सभी सांसदों ने लोकसभा में काम नहीं होने पर अपने मिलने वाले वेतन को छोड़ दिया है। भारतीय जनता पार्टी ही देश की एक मात्र पार्टी है जो सदैव जनता के लिये राष्ट्रीय हितों के लिये तत्परता से कार्य करती है।
उपवास रखने के लिए प्रमुख रूप से संगठन मंत्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव, किदवईनगर विधायक महेश त्रिवेदी, एमएलसी अरुण पाठक, कमलावती सिंह, सुरेश अवस्थी, उत्तर जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी, दक्षिण जिलाध्यक्ष अनीता गुप्ता, जिलामंत्री दक्षिण संजय कटियार, अजय प्रताप, दीप अवस्थी, अनिल दीक्षित, पूनम कपूर आदि उपस्थित रहे।