लखनऊः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि आगामी 14 अप्रैल से 05 मई के मध्य प्रदेश में ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत कार्यक्रमों के सफल आयोजन कराने हेतु आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि ग्राम स्वराज अभियान के सफल आयोजन हेतु प्रत्येक ग्राम में 14 अप्रैल को सामाजिक न्याय दिवस, 18 अप्रैल को स्वच्छ भारत दिवस, 20 अप्रैल को उज्ज्वला दिवस, 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस, 28 अप्रैलय को ग्राम स्वराज दिवस, 30 अप्रैल को आयुष्मान भारत दिवस, 02 माई को किसान कल्याण दिवस एवं 05 मई, 2018 को आजीविका दिवसों का आयोजन कराकर भारत सरकार एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र लाभार्थियों से लाभान्वित कराया जाये।
मुख्य सचिव आज योजना भवन में वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड के सर्वाधिक अनुसूचित जाति एवं जनजाति आबादी वाले ग्रामों एवं प्रत्येक नगर निगमध्नगर पालिका परिषद्ध्नगर पंचायत के सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति बाहुल्य आबादी वाले वार्डों को भारत सरकार एवं राज्य सरकार की लाभार्थीपरक् योजनाओं से संतृप्त कराया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जिलाधिकारी अपने जनपदों में भारत सरकार एवं राज्य सरकार के 16 महत्वपूर्ण योजनायें प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना, उजाला योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, मिशन इन्द्रधनुष, स्टार्ट अप इण्डिया, स्टैण्ड अप इण्डिया, पेन्शन योजना (पति की मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिला, वृद्धावस्था, दिव्यांगजन सशक्तीकरण आदि), प्रधानमंत्री आवास योजना, पेयजल (हैण्डपम्पों का अधिष्ठापन एवं रिबोर), राशन कार्ड, अनुसूचित जातिध्जनजाति हेतु शादी अनुदान योजना, अनुसूचित जातिध्जनजाति हेतु निःशुल्क बोरिंग योजना तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना द्वारा सर्वाधिक अनुसूचित जातिध्अनुसूचित जनजाति आबादी वाले ग्रामों एवं वार्डों को संतृप्त कराये।
श्री राजीव कुमार ने निर्देश दिये कि योजनाओं के तहत संतृप्त करने वाले ग्रामों एवं वार्डों को सूचीबद्ध कर कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वयन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि ग्राम स्वराज अभियान को सफल बनाने हेतु कार्यक्रमों के आयोजन में स्थानीय मा0 सांसद, मा0 विधायक, निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित कर उनकी सहभागिता सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने मण्डलायुक्तों को निर्देश दिये हैं कि ग्राम स्वराज्य अभियान के सफल आयोजन हेतु समस्त कार्यक्रमों का अनुश्रवण मण्डल स्तर पर अवश्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सप्ताह केे प्रत्येक सोमवार को कार्यक्रमों की प्रगति एवं सफल आयोजन की विस्तृत जानकारी कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग को ई-मेल आई0डी0 पर उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा।
ग्राम स्वराज योजना के अंतर्गत प्रदेश के चिन्हित 3387 ग्रामों में भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे 07 कार्यक्रमों प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना, उजाला योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा मिशन इन्द्रधनुष द्वारा संतृप्त कराया जाना होगा।