Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उज्ज्वला विस्तृत योजना के अंतर्गत 7 कैटेगरी में मिलेगा लाभः सुमति सारस्वत

उज्ज्वला विस्तृत योजना के अंतर्गत 7 कैटेगरी में मिलेगा लाभः सुमति सारस्वत

20 अप्रैल को पूरे देश में मनाया जाएगा उज्ज्वला दिवस
बोलीं फिरोजाबाद में भी होगी एलपीजी पंचायत
पूरे फिरोजाबाद में 28 गाँव चयनित किए गए हैं
जिनको 14 अप्रेल से पाँच मई तक धुआँ रहित बनाने का लक्ष्य है
फिरोजाबादः एस0 के0 चित्तौड़ी। एलपीजी सेल्स ऑफिसर एवं जिला नोडल अधिकारी सुमति सारस्वत ने वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि एक मई 2016 को बलिया जिले में उज्जवला योजना लॉन्च हुयी थी। जो परिवार इससे जुड़ने से रह गए थे, उनके लिए भारत सरकार की ओर से पेट्रोलियम मंत्रालय ने एक अप्रैल 2018 से उज्जवला विस्तृत का शुभारम्भ किया है। इससे जुड़ने के लिए यह 7 कैटेगरी रखी गयीं हैं जिनमे प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण),एससी-एसटी होल्ड में आने वाले परिवार (प्रमाण पत्र आवश्यक), अन्तोदय अन्य योजना (अन्तोदय राशन कार्ड धारक), अति पिछड़ा वर्ग (प्रमाण पत्र आवश्यक), जंगल निवासी, चाय बागानों में कार्य करने वाले, नदी-द्वीपीय समूह जो आईलैंड आदि पर कार्यरत आदि केटेगरी हैं। पूर्व में पांच करोड़ का टारगेट था अब आठ करोड़ रखा गया है। इसके अलावा उन्होंने बताया पूरे देश में 20 अप्रैल को उज्ज्वला दिवस मनाया जा रहा है, इस दौरान एलपीजी पंचायत आयोजित कर कुछ सीखें- कुछ सिखाएं शीषर्क पर कार्य होगा। जैसे आपको उज्ज्वला गैस योजना से क्या लाभ है, स्वास्थ में फायदे, धुँआ आदि नहीं होता आदि ने बारे में बताया और पूछा जाएगा। आगे बताया ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत पूरे फिरोजाबाद में 28 गाँव चयनित किये गए हैं जिनमे हमें जाना है और 14 अप्रैल से पाँच मई तक इन गाँवों में ज्यादा से ज्यादा गैस कनैक्शन देकर,इनको धुआँ रहित बनाना है। वार्ता के दौरान कुब्ज साथ योगेन्द्र यादव आदि भी मौजूद रहे।