Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत निकली अग्नि सुरक्षा जागरूकता रैली

अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत निकली अग्नि सुरक्षा जागरूकता रैली

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। अग्नि शमन विभाग मीरपुर एवं जाजमऊ स्टेशन द्वारा अग्नि सुरक्षा जन जागरूकता रैली का शुभारम्भ अखिलेश प्रताप सिंह (अग्नि शमन अधिकारी मीरपुर) व लखन शुक्ल (मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन) ने हरी झंडी दिखाकर किया।
इस अवसर पर अखिलेश प्रताप सिंह एवं लखन शुक्ला ने बताया कि रैली मीरपुर, टाटमिल, बाबूपुरवा, किदवई नगर, बारादेवी, संजय वन, यशोदा नगर, श्याम नगर, रामदेवी, रुमा, हरजेन्द्र नगर, जाजमऊ, लालबंगला, कैण्ट, मॉल रोड, यातायात लाइन होते हुए मीरपुर फायर स्टेशन में समाप्त हुई। इस बीच रुक-रुक कर लोगों को हैंडबिल पोस्टर आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। बाईपास के पास बृंदावन गेस्ट हॉउस में चल रही खोखो प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को अग्नि सुरक्षा की जानकारी दी गई जिसमें अहलूवालिया मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा अखिलेश प्रताप सिंह एवं लखन शुक्ला को स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया।
रैली में आग तो आग है दोस्त या दुश्मन फैसला हमें करना है। आग से हानि राष्ट्रीय नुकशान है। हम मिलकर अग्नि सुरक्षा उपायों को अपनाये आग से सुरक्षा जीवन की रक्षा वाहन चलते समय धूम्रपान न करे। गैस का उपयोग के बाद रेगुलेटर से बंद करे लूज वायरिंग न रखें। एक ही प्लग में कई तार न लगाएं। घर में आग नियन्त्रक यन्त्र जरूर रखे ताकि जरूरत पड़ने पर उसका उपयोग कर आग पर नियंत्रण पाया जा सके। ज्वलनशील वस्तु का संग्रह न करें। आग लगने पर 100 नंबर 101 नंबर पर सूचना दें। रैली में मानव प्रशिक्षण सेवा संस्थान, जीकेजी ग्रुप, मयूर ग्रुप द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया।
इस अवसर पर अखिलेश प्रताप सिंह, लखन शुक्ला, बलबीर सिंह, सरदार खान, धीरज सिंह, इंद्राबीर नूर अहमद, मिथलेश, मान सिंह, राम लाल आदि उपस्थित रहे।