Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कम फीस में रोजपरक शिक्षा दें स्कूलः सतीश महाना

कम फीस में रोजपरक शिक्षा दें स्कूलः सतीश महाना

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। 14 अप्रैल को महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के यशोदानगर में प्राथमिक से कक्षा 8 तक की शिक्षा के लिये Fas-Cos स्कूल का उदघाटन मुख्य अतिथि, प्रदेश सरकार के कैबिनेट में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने किया। इस मौके पर सबसे पहले डॉ आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया गया, उसके बाद फीता काटकर देवी सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उद्घाटन किया। उन्होंने स्कूल प्रांगण में मौजूद अभिभावकों और क्षेत्र की जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनको स्कूल जैसी संस्थाओं से बहुत लगाव है और हमेशा बच्चों को अच्छी और रोजगार परक शिक्षा मिले ऐसे प्रयास करता रहता हूँ। इस स्कूल के प्रबंधन को भी मैं कहता हूँ कि बच्चों को कम फीस में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का प्रयास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा मुझे विश्वास है मेरी विधानसभा क्षेत्र को एक और शिक्षा केन्द्र मिला है। इसके लिये जनता को बधाई देता हूँ। उद्घाटन समारोह में स्कूल के निदेशक मंडल के सर्वेश पाण्डेय, रंजना पाण्डेय और प्रबन्धक शौर्या पाण्डेय ने सतीश महाना और राकेश तिवारी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद प्रदेश सरकार में कारागार मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयकुमार जैकी, अपनादल एस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह और किदवईनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक महेश त्रिवेदी ने भी सम्बोधित किया। सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत जिलामंत्री दक्षिण भाजपा संजय कटियार, संतोष पाण्डेय और जितेंद्र पाण्डेय ने स्मृति चिन्ह भेंट कर के किया। समारोह में सर्वेश मिश्रा, अजय प्रताप वर्मा, जयनारायण, मोहित गुप्ता, दीपक शुक्ला और सुधीर द्विवेदी आदि रहे। कार्यक्रम के संयोजक संजय कटियार ने संचालन किया।