कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत टैगोर बालिका इंटर कालेज केनाल रोड प्राइमरी विधालय दालमंडी प्रथम पूर्व माध्यमिक कन्या विद्यालय कराची खाना चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल लोकमन मोहाल में आपदा प्रबंधन कानपुर के लखन शुक्ला, मुख्य प्रशिक्षक हरीश तिवारी, मास्टर ट्रेनर मनु बाजपेई ने अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर बच्चों से प्रश्नोत्तरी पेपर लिया गया तथा श्लोगन प्रतियोगता कराई गई। लखन शुक्ला ने बताया बच्चों द्वारा ’’आग तो आग है दोस्त या दुश्मन फैसला हमे करना है’’ ’’आग से रक्षा जीवन रक्षा’’ सोते समय बिस्तर पर धूम्रपान न करे आग से हानि देश का नुकसान, धुआँ जानलेवा हो सकता है इससे बचे आग लगने पर 100, 101 नंबर पर तुरंत सूचना दे।
लखन शुक्ल ने बताया प्रश्नोत्तरी श्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, बच्चों को मयूर ग्रुप तथा जीकेजी ग्रुप सम्मानित करेगा।