छह माह की गयी पूर्ण देखरेख-परिजनों ने जताया आभार
फिरोजाबादः एस. के. चित्तौड़ी। वकील प्रभु 15 अप्रैल 2018 को लगभग छह माह पूर्व अपने परिवार से बिछड गए थे जो कि अपना घर की टीम को वह लावारिस एवं बड़ी दयनीय स्थिति में फिरोजाबाद असन चैराहे पर पडे हुए मिले। जिनको अपना घर आश्रम फिरोजाबाद में लाकर उपचार किया गया तथा चिकित्सकीय परीक्षण के बाद उन्हें स्वस्थ घोषित कर दिया गया। बता दें कि अपना घर में आने वाले हर व्यक्ति को प्रभु जी कहकर पुकारा जाता है। सकुशल होने के बाद प्रभु जी से पूछताछ के बाद परिवारीजनों को सूचना भेजी जिस पर उनकी माता जी गुड्डी देवी भाई नसीम तथा मौसी फात्मा अपना घर आश्रम आए बकील प्रभुजी को सही स्थिति में देख कर अति प्रसन्न हुए।
दूसरे प्रदीप प्रभु भी 15 अप्रैल 2018 लगभग 6 माह पूर्व अपने परिवार से बिछड गए थे। इनका भी इसी तरह अपना घर की टीम लेकर आयी और उपचार किया। सकुशल होने पर सूचना परिजनों को सूचना पाकर परिवारीजन बेटा तनिश भतीजे रामप्रकाश जी आज अपना घर आश्रम आए प्रदीप प्रभुजी को सही स्थिति में देख कर अति प्रसन्न हुए दोनों के परिजनों ने पहचानने के बाद परिवारीजनों ने अपना घर के अध्यक्ष अनिल गर्ग एवं महासचिव मुकेश कुमार गुप्ता; मामा, सचिव शंकर गुप्ता न्यू लाईट तथा समस्त स्टाफ का अभार व्यक्त किया। आवश्यक कार्यवाही के उपरान्त दोनों प्रभु जी को परिवार के साथ प्रभुजी को घर के लिए विदाई कराई गई।