गल्ला मंडी का मामला-नो एन्ट्री में वाहन जाने पर नहीं होती कार्यवाही
फोटो खिंचने पर खिसका-लोगोंमें इस हरकत की रहीं चर्चायें
फिरोजाबादः जन सामना संवादददाता। सुहागनगरी की पुलिस किसी न किसी कारनामे को लेकर चर्चा में रहती है। एक बार फिर अपने नये कारनामे के साथ यहां की पुलिस चर्चाओं में रही, मामला थाना दक्षिण क्षेत्र गल्ला मंडी का है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार थाना दक्षिण क्षेत्र गल्ला मंडी में जबरदस्त जाम लगा हुआ था। इस दौरान थाना दक्षिण का एक पुलिसकर्मी वहां से गुजर रहा था, तभी वहां से निकलते एक गरीब रिक्शा चालक के वाहन का पहिया पुलिसकर्मी से छू गया, बस फिर क्या था उसने उस रिक्शा चालक को पकड़ लिया, दो तीन जोरदार थप्पड़ मार दिये, इतना ही नहीं वह उसके वाहन की हवा निकालने के साथ अन्य रिक्शा चालकों के वाहन की हवा निकालने लगा, यह सीन वहां से निकलता कोई राहगीर कैद करने लगा, जिसे पुलिसकर्मी ने भांप लिया और वहां से चुपचाप से खिसक गया। यह मामला चर्चा का विषय तो रहा ही वहीं यह भी चर्चा रहा कि गल्ला मंडी में आये दिन नो एन्ट्री में बड़े वाहन घुसने से जाम की समस्या रहती है वहां पुलिस का ये अंदाज कभी नहीं दिखा लेकिन एक रिक्शा चालक पर बखूबी खाकी का रौब दिखाया है। सोशल मीडिया पर भी पुलिसकर्मी की यह हरकत चर्चा में रही।