Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रोडवेज कर्मचारियों ने रैली निकाल दिया क्षेत्रीय प्रबन्ध को ज्ञापन

रोडवेज कर्मचारियों ने रैली निकाल दिया क्षेत्रीय प्रबन्ध को ज्ञापन

कानपुरः स्वप्निल तिवारी। उ0प्र0 रोडवेज कर्मचारी संघ सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ द्वारा कर्मचारी समस्याओं को लेकर विकास नगर डिपो में सभा के दौरान रैली निकालकर क्षेत्रीय प्रबन्धक कार्यालय पर सांकेतिक धरना देकर कर्मचारी समस्याओं का निराकरण किये जाने हेतु मुख्यमंत्री उ0 प्र0 को सम्बोधित ज्ञापन क्षेत्रीय प्रबन्धक कानपुर क्षेत्र को दिया गया।
वक्ताओं ने मांग करते हुए कहा कि राज्य कर्मचारियों की तरह परिवहन निगम कर्मचारियों, अधिकारियों को 1 जनवरी 2016 से 7वें वेतन आयोग की संस्तुतियो को लागू किया जाये तथा सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के आधार पर संविदा चालक परिचालक एवं बाह्य श्रोत के कर्मचारियों को समान कार्य का समान वेतन व सुविधाये प्रदान की जाये साथ ही एसीपी का लाभ दिया जाये एवं एरियर का तत्काल भुगतान देय तिथि से किया जाये। परिवहन निगम कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 136 प्रतिशत व उसके एरियर का भुगतान किया जाये साथ ही सभी मृतक आश्रितों की नियमित नियुक्ति की जाये। ईपीएफ कटौती की सीमा समापत करने के साथ अन्य मांगो को लेकर रैली निकाली गयी तथा ज्ञापन सौंपा गया। रैली में प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश अग्नहोत्री रूपोन्द्र सहाय, केके अवस्थी, अजय दीक्षित, राहुल देव बाजपेइ्र, राजेश द्विवेदी, निोद शुक्ला, ऋषि पाठक, उमेश चन्द्र, ब्रजेश शर्मा, संदीप शर्मा, आरके मिश्रा, मनमोहन सिंह, सर्वेश यादव, मो0 आजम, अमित पाठक, सुीााष श्रीवास्तव, राकेश कुमार, श्यामजी सोनकर, दीनानाथ आदि भारती संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।