Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फैक्ट्री और गोदामों से करते थे परचून का सामान चोरी, पकड़े गए

फैक्ट्री और गोदामों से करते थे परचून का सामान चोरी, पकड़े गए

⇒गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों के पास से करीब 2 लाख कीमत की रिफाइन्ड हुयी बरामद
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। फिरोजाबाद के थाना लाइन पार पिछले कई दिनों से अज्ञात बदमाशों द्वारा जनपद के शहर छेत्र में फैक्ट्रियो के गोदामों से माल की चोरी की घटनाएं हो रही थी। जिस पर एसएसपी डॉ मनोज कुमार ने तत्काल संज्ञान लेते हुए एस पी सिटी राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में प्रभारी क्राइम ब्रांच कुलदीप सिंह थाना अध्यक्ष लाइन पार नीरज मिश्रा को शीघ्र से शीघ्र घटनाओ का खुलासा करने को कहा गया। जिसके चलते क्राइम ब्रांच की टीम व थाना पुलिस हरकत में आयी।
सोमवार देर शाम को मुखविर ने पुलिस को सूचना दी कि जिन बदमाशों ने दो दिन पहले एम जी स्कूल ढोलपुरा रोड स्थित एक फैक्ट्री से रिफाइन्ड की तीन व रिफाइन्ड के कार्टून चोरी किए हैं। वह रूपसपुर रेलवे फाटक के पास खड़े हैं। अभी यदि घेराबंदी की जाए तो बदमाश पकड में आ सकते हैं। इतना सुन दोनों टीमें रेलवे फाटक पर पहुंच गई। जहां तीन व्यक्ति आपस में बात चीत कर रहे थे। उसी दौरान पुलिस की टीम उनके पास तक पहुंची। वैसे ही बदमाशों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी और भागने लगे। पुलिस ने जान का वचाव करते हुए बदमाशों को चारो तरफ से घेर लिया और तीनो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ से पता चला की जो माल उन्होंने चुराया था वो रिफाइन्ड राकेश जैन व मनोज विक्रम जो पंसारी की दुकान करते हैं उन्हें माल बेच दिया है। पुलिस टीम जब राकेश जैन व मनोज विक्रम के घर पहुंची तो चोरी के माल सहित राकेश जैन व मनोज विक्रम सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया। शेष चार बदमाश अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। गिरफ्तार किये गए बदमाशों के पास से पुलिस ने 315 बोर का एक देशी तमंचा 32 बोर का एक तमंचा, एक चाकू सहित चोरी की रिफाइण्ड की 64 टीन जिसमें प्रत्येक टीन में 15 किलोग्राम रिफाइण्ड भरी थी। 51 कार्टून विभोर सोयाबीन ऑयल के कार्टून भी बरामद किए हैं। पुलिस ने पकडे गए पांचो बदमाशों को जेल भेज दिया हैं। एसएसपी डॉ. मनोज कुमार ने पुलिस टीम को पांच हजार रूपए देकर पुरस्कृत किया है।