कानपुरः जन सामना संवाददाता। घाटमपुर कस्बे के मूसानगर रोड स्थित विकासखंड कार्यालय सभागार में माह का दूसरा संपूर्ण समाधान दिवस एसडीएम राहुल कश्यप की अध्यक्षता में संपन्न हो गया। दिवस में कुल 77 शिकायती प्रार्थना पत्र आए जिनमें 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को निस्तारित करने के लिए संबंधित कर्मियों को सौंप दिया गया है। सबसे ज्यादा 29 शिकायतें राजस्व से संबंधित थी। शिकायतकर्ताओं का कहना है। कि संपूर्ण समाधान दिवस मात्र औपचारिकता बनकर रह गया है। शिकायतों का निस्तारण कर्मचारी ऑफिस में ही बैठकर कर देते हैं। जिससे हम लोगों को कोई न्याय नहीं मिल पाता है हर कर्मचारी एक सहयोगी पाले है। जिसके माध्यम से शिकायतकर्ता और आरोपी से सांठगांठ करके धन वसूली की जाती है। ग्रामीणों की शिकायतों का सही ढंग से निस्तारण ना होने और उन्हें न्याय ना मिल पाने के कारण आम जनमानस में सरकार के प्रति आक्रोश व्याप्त हो रहा है।