⇒हुए कई लोग घायल-जिला अस्पताल में भर्ती
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना दक्षिण क्षेत्र के स्टेशन रोड पेट्रोल पम्प के समीप खडी डीसीएम में सवारियों से भारा टैम्पों टकरा गया। जिससे चालक सहित कई लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। चालक का कहीं भी अता पता नही चल सका। उसको घायल हालत में कहांॅ ले गये।
थाना दक्षिण क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित पेट्रोल पम्प ,काॅंच उधोग केन्द्र कार्यालय के मध्य सड़क के किनारे एक डीसीएम खडी थी। उसी दौरान सुभाष तिराहे की ओर से एक टैम्पों संख्या यूपी 83 जे 9024 चालक सवारियों को लेकर स्टेशन की ओर जा रहा था। कि अचानक सामने से आ रहे स्क्यूटी चालक को बचाते समय अनियन्त्रित होकर टैम्पों खडी डीसीएम संख्या यूपी 83 एटी 3290 से जा टकराया। जिसमें टैम्पों में सवार लाइन पार क्षेत्र के नगला विश्नू निवासी रोहित पुत्र रमेशचन्द्र, राजकान्त उसकी पत्नी पूजा, एक मासूम बच्चा सहित दो अन्य लोग भी घायल हो गये। चालक को गम्भीर घायल हालत में कुछ लोग उपचार के लिए किसी निजी अस्पताल में ले गये। लेकिन उसका कहीं भी पता नही चल सका। जबकि उक्त घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया। घायल राजकान्त रोहित की माने तो टैम्पों चालक द्वारा सामने से आ रहे एक स्क्यूटी चालक को बचाते समय अनियन्त्रित होकर डीसीएम से टकरा गया है। टैम्पो पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया। वही एक अन्य सड़क हादसें में थाना टूण्डला क्षेत्र के गांव जाजपुर निवासी 30 वर्षीय रिक्कू पुत्र प्रतापसिंह स्टेशन रोड स्थित एनआर कारखाने में काम करने आते समय राजा का ताल के समीप टैम्पों से गिरकर घायल हो गया। जिसको भी उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।