फिरोजाबादः जन सामना ब्यूरो। तहसील परिसर शिकोहाबाद में लोक कल्याण मेले का एस0डी0एम0 अम्बरीश कुमार बिन्द ने किया शुभारम्भ लोागो को एक छत के नीचे उपलब्ध करायी गयी विभिन्न योजनाओं की जानकारी। तहसील परिसर शिकोहाबाद में बुधवार को वृहद स्तर पर लोक कल्याण में बुधवार को वृहद स्तर लोक कल्याण मेले का आयोजन कर सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों से जनता को अवगत कराया गया। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग लखनऊ से आयी एल0ई0डी0 वैन द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओ का प्रचार-प्रसार किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी अम्बरीश कुमार बिन्द ने प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को एक-एक करके विस्तार से समझाया और जरूरतमंदों की समस्या को देखते हुये लाभार्थीपरक योजनाओं के आवेदन पत्र भरने व आनलाइन करने की समुचित व्यवस्था की। प्रदीप कुमार पी0ओ0 नेड़ा की ओर से वृहद पैमाने पर नवीनीकरणीय ऊर्जा का स्आल लगाकर लोगो को सोलर पैनल, सोलर-लाइट आदि के प्रयोग के विषय में जानकारी दी गयी। समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के साथ सभी पंशन योजनाओ के विषय में जानकारी दी गयी व आनलाइन फार्म भी कराये गये। लोक कल्याण मेले में आये लाभार्थिओं ने स्वंय की सफलता की कहानी बताते हुये अन्य लोगो को भी सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर अपने जीवन में परिवर्तन किये जाने की प्रेरणा दी। लोक कल्याण मेले में सरकार के ‘एक साल-नयी मिसाल‘ नामक पुस्तक व अन्य प्रचार साहित्य वितरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान पी0ओ0 नेड़ा प्रदीप कुमार सहित सभी विभागो के कर्मचारी व बड़ी सख्या मंें लाभार्थी मौजूद रहे।