Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खेतों में आग लगने से लाखों का गल्ला जलकर राख

खेतों में आग लगने से लाखों का गल्ला जलकर राख

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। क्षेत्र के ग्राम पहेवा में अचानक खेत में लगी आग से देखते ही देखते विकराल रुप धारण कर लिया। जिसकी चपेट में आने से लगभग पचास साठ बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। जिसका अनुमानित नुकसान लगभग 12,00000 से ज्यादा बताया जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम पहेवा निवासी फूल सिंह के खेतों के पास कटाई कर रहे किसी व्यक्ति ने बीड़ी आदि पी ली होगी, जिससे खेतों में आग लग गई, ग्रामीणों के हल्ला मचाने से आसपास गांवों के ग्रामीण आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े ग्रामीणों के अथक प्रयास और बिजली सप्लाई आ जाने से ट्यूबवेल चालू करा ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आने से ग्राम पहेवा निवासी फूल सिंह ,राकेश त्रिवेदी, छोटेलाल, रामदुलारी ,दर्शन तथा ग्राम इटर्रा निवासी बाबूलाल वर्मा सुभाष चंद्र वर्मा अंकित वर्मा राजकिशोरी परशुराम वर्मा ग्राम बीहूपुर निवासी श्रवण राजेंद्र रामचंद्र आज की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई विकराल आज की चपेट से लगभग 50 से 60 बीघा गेहूं की फसल को क्षति हुई है। जिसका अनुमानित नुकसान लगभग 12 से ₹13लाख रुपया बताया जा रहा है ग्रामीणों का आरोप है कि दर्जनों बार फोन करने के बावजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ी दो घंटा लेट से आई अगर दमकल की गाड़ी समय से पहुंच जाती तो नुकसान को कम किया जा सकता था प्रभावित कृषकों के सामने भूखों मरने की नौबत पैदा हो गई है खेत में फसल बोए किसानों ने बताया कि ज्यादातर लोग बटाई पर खेत लेकर खेती कर रहे थे ।खेत मालिक ने तो खेत का किराया पहले वसूल लिया है लेकिन अब सरकार द्वारा जो राहत राशि दी जाएगी वह खेत मालिक को ही मिलेगी जबकि हम लोग तो पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं।