कानपुरः अर्पण कश्यप। उज्जवला दिवस के मौके पर मोदी सरकार की पहल पर गरीब परिवारों को मुफ्त में एलपीजी रसोई गैस कनेक्शन बांटे गये। साथ ही ग्रामीण इलाके के गरीब तबके के किसान, मजदूरी करने वाले परिवारों को फ्री कनेक्शन देकर इससे होने वाले फायदे व नुकसान से अवगत कराया गया। पाल गैस के संस्थापक इन्द्रपाल सिंह व भाजपा महिला नेत्री बर्रा मण्ड़ल की मंत्री नीलम गुप्ता द्वारा कनेक्शन वितरण किए गये। रसोई गैस किट में सिलेंडर, चूल्हा, रबर- रेगूलेटर सहित अन्य जरूरी सामान मौजूद था। कैंधा, मर्दनपुर, गुजैनी गांव, टिकरा, बलीपुरवा सहित अन्य ग्रामीण इलाके की महिलाओं को कनेक्शन मिलने से उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। 76 वर्षीय कलावती ने बताया कि पूरी उम्र चूल्हे में खाना बनाते बिता दी। दिनभर जगंलों में लकड़ियां बिनते बीतता रहा हैं और शाम होते ही खाना बनाने में मेहनत करत चले आ रहे हैं। इतने सालों बाद मोदी सरकार द्वारा गरीबों को गैस कनेक्शन दिलाये जाने पर कलावती ने पाल गैस के संस्थापक इन्द्रपाल सिंह को तो लम्बी उम्र की दुआये ही दे डाली। इस मौके पर 53 लोगों कोे उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन दिया गया।