Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उज्ज्वला दिवस पर निर्धन महिलाओं को बांटे गए निःशुल्क गैस कनेक्शन

उज्ज्वला दिवस पर निर्धन महिलाओं को बांटे गए निःशुल्क गैस कनेक्शन

विचार व्यक्त करते जिलामन्त्री दक्षिण संजय कटियार

⇒हर गृहणी की रसोई को धुआं मुक्त करना केन्द्र सरकार का लक्ष्य।
कानपुरः जन सामना ब्यूरो। ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत उज्ज्वला दिवस पर शुक्रवार को देश भर में 15000 स्थानों पर प्रधानमंत्री एल पी जी पंचायत का आयोजन किया गया। इसी क्रम में गोविन्द नगर में आयोजित एल पी जी पंचायत में निर्धन परिवारों की महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए। महिलाएं निःशुल्क गैस कनेक्शन पाकर काफी खुश दिखी। महिलाओं ने मोदी एवं केंद्र सरकार की इस योजना को काफी सराहा। गोविंद नगर स्थित आर्य कन्या इंटर काॅलेज में उज्ज्वला दिवस पर निर्धन महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन देने के लिए इंडियन आयल के गोविंद नगर डिस्ट्रीब्यूटर भारतीय गैस एजेंसी द्वारा प्रधानमंत्री एल पी जी पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में निःशुल्क गैस कनेक्शन के लिए आवेदन करने वाली लगभग 78 महिलाओं को भाजपा किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक महेश त्रिवेदी एवं भाजपा दक्षिण जिला की अध्यक्ष डाॅ. अनीता गुप्ता ने निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किए। निःशुल्क गैस कनेक्शन उन महिलाओं को प्रदान किए गए जो आर्थिक अभाव में गैस चूल्हा खरीदने में असमर्थ थी व मिट्टी के चूल्हे एवं स्टोव में खाना बनाने को मजबूर थी। इससे उन्हें धुएँ के साथ-साथ अन्य काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता था। लाभार्थियों ने कहा कि योजनाओं के भ्रष्टाचार मुक्त होने की वजह से ही गरीब तबके तक यह योजनाएं पहुंच पा रही है वहीं विधायक महेश त्रिवेदी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई उज्ज्वला योजना से गरीब महिलाओं को जल्द ही उन्हें धुएँ से आजादी मिल जाएगी। बिना गैस कनेक्शन के खाना बनाना काफी दुरुह कार्य है । इसमें ईंधन की बर्बादी के साथ-साथ धुँए के कारण उनके ही नहीं अपितु पूरे परिवार के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। योजना का एक अन्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और उनकी सेहत की सुरक्षा करना भी है। भाजपा दक्षिण जिला की अध्यक्ष डाॅ अनीता गुप्ता ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकारें पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डाॅ0 भीमराव रामजी अंबेडकर के मिशन व सपनों को साकार करने में लगी है । केंद्र की योजनाएं जन धन योजना, मुद्रा योजना, स्वच्छ भारत, मेक इन इंडिया, सुरक्षा बीमा, आदर्श ग्राम सहित उजाला योजना सभी गरीब तबके को समर्पित है। पूर्व की गैर भाजपा सरकारों के समय गरीब तबके के लोगों के लिए योजनाएं तो खूब बनी लेकिन भ्रष्टाचार के कारण वह सिर्फ केवल कागजों एवं फाइलों की शोभा बार बनकर रह गई। भाजपा सरकार की पारदर्शी एवं विकास परक योजनाओं व नीतियों से निश्चित रूप से निर्बल वर्ग के जीवन स्तर को उठाने में सहायता मिलेगी व देश एवं प्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा । निर्धन वर्ग की महिलाएं जब आसपास गैस चूल्हे में खाना बनते देखती हैं तो उन्हें काफी ग्लानि होती थी पर आर्थिक अभाव के कारण वह गैस कनेक्शन लेने में असमर्थ थी । धुएँ में खाना बनाना निर्धन महिलाओं ने अपनी नियति मान लिया था। परिवार का पेट भरने के लिए धुएँ में खाना बनाना मजबूरी था। इससे महिलाएं तमाम बीमारियों का शिकार भी हो रही थी एक तो विपन्नता ऊपर से धुएं के कारण बीमारी ने ऐसे परिवारों को तोड़ कर रख दिया था। भाजपा सरकार ने गरीब महिलाओं के इस दर्द को समझा व उनके इस दर्द को दूर करने के लिए सरकार उज्ज्वला योजना लेकर आई जिससे अब तक देश भर में करोड़ों निर्धन परिवारों के घरों की रसोइयों को दम घोटू धुएं से आजादी दिलाई जा सकी है। कार्यक्रम का संचालन भाजपा मडंल अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिव शंकर सैनी, चन्द्र कान्ता गेरा, प्रकाश वीर आर्य, सुनील नारंग,रघुराज शरण गुप्ता, जिलामन्त्री दक्षिण संजय कटियार, भारतीष मिश्र, हरप्रीत सिंह, प्रकाश सिंह चैहान, अजीत सिंह, प्रभाशंकर अवस्थी, राजेश, अनिल आदि मौजूद थे।