मीरजापुर, संदीप कुमार श्रीवास्तव। विंध्याचल मण्डल के चार तहसीलों में सूखे से प्रभावित परिवारों को खाद्य एवं अन्य जीवनोपयोगी सामाग्री निःशुल्क दिए जाने की व्यवस्था की जाएगी जो 1 मई से 31 मई तक दो बार मिलेगी। मण्डल में सोनभद्र के रावर्ट्सगंज, दुद्धी, घोरावल तथा मिर्जापुर के मड़िहान तहसील को इसके लिए चयनित किया गया है। सरकार की नजर में यह तहसीलें सूखे से व्याकुल हैं।
इस सम्बंध में मण्डलायुक्त मुरलीमनोहर लाल ने जिला आपदा राहत समिति की देखरेख में उक्त सामाग्री दिए जाने का आदेश संबंधित अधिकारियों को दिया है। मण्डलायुक्त को प्राप्त शासनादेश 1039/1-10-2018/33(35) 2018 दिनांक 20-4-2018 के अनुसार प्रत्येक परिवार को 15 दिनों के लिए 15 किलो आटा, 25 किलो आलू, 5 किलो चने की दाल, 1 किलो घी, 3 किलो सरसो का तेल, 1 किलो आयोडीन नमक तथा बच्चों के लिए 1 किलो मिल्क पाउडर दिया जाएगा। उक्त अवधि में 15-15 दिन में कैम्प लगाकर जिम्मेदार अधिकारी इसका वितरण कराएंगे। कमिश्नर श्री लाल के अनुसार गुणवक्ता युक्त सामाग्री अच्छे किस्म के पैकेट में रखकर दी जाएगी ताकि वह खराब न हो।