कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। युवा व्यापार मंडल के तत्वाधान में प्रदेश अध्यक्ष आफताब खान की अध्यक्षता में जिलापूर्ति अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। आरोप लगाते हुए आफताब खान ने कहा कि गरीबों की गरीबी का मजाक किस तरह उड़ाया जा रहा है। इसका उदाहरण राशन की दुकानों पर देखा जा सकता है। 3 सूत्री मांगों को लेकर जिला पूर्ति अधिकारी के माध्यम से भारत सरकार को ज्ञापन दिया गया और ज्ञापन में कुछ इस प्रकार की मांगे थी। सरकार एक यूनिट में 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल प्रति माह दे रही है। जिससे गरीब का पेट नहीं भरता है। लिहाजा प्रति यूनिट राशन की लिमिट बढ़ाई जाए। प्रति माह 6 किलो गेहूं 6 किलो गेहूं 4 किलो चावल दिया जाए। सरकार एक माह में एक लीटर केरोसिन आयल देती है। जिसकी वजह से गरीब परिवारो का गुजारा नहीं हो पाता है। केरोसिन की लिमिट बढ़ाकर चार लीटर की जायेगी। जिन परिवारों में राशन कार्ड के लिए आवेदन किया गया है। और 6-7 माह से भटक रहे हैं उनका राशन कार्ड शीघ्र और अविलंब बनाया जाए। मुख्य रुप से उपस्थित आफताब खान, चांद वारिस, शकील अहमद, रोहित बाघमार, नींबू खान आदि लोग मौजूद रहे।