कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। कानपुर प्रेस क्लब में दीपक कुमार ने एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए फिल्म आर्टिस्ट अरविंद तिवारी ने बताया कि शहर में रंगमंच का सही प्लेटफार्म ना होने से तमाम कलाकारों की कला संघर्षों में ही दम तोड़ देती है। इस दर्द को फिल्मों व छोटे पर्दे पर पूरी तरह व्यस्त हो चुके कानपुर के अरविंद तिवारी ने भली भाति जाना है। इसरो किला में बीती 15 अप्रैल को कल्याणपुर के इंद्रानगर में रतन ओरबिट शाप नम्बर 14 में एएएफ टीवी अरविंद एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन के नाम से ब्रांच डाली है। यह जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान अरविंद तिवारी ने दी। फिल्म आर्टिस्ट अरविंद तिवारी ने बताया कि उनकी अगली ब्रांच शीघ्र ही कोकोकोला चैराहे व स्वरूप नगर में खुलने जा रही हैं। जहां युवाओं को मौका दिया जाएगा फिल्मी दुनिया में जाने का।