एटा रोड स्थित मधुवन सिटी में चल रही भागवत कथा
टूंडलाः जन सामना संवाददाता। नगर के एटा रोड स्थित मधुवन सिटी में चल रही भागवत कथा में व्यास पीठ से अमृत वर्षा हुई। कथा वाचक ने भक्ति की कथा का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने कहा कि भक्ति का मार्ग ही मनुष्य को कल्याण के मार्ग पर ले जाता है।
कथा के पांचवें दिन कथा वाचक कृष्णप्रिया साध्वी पूजा शर्मा ने कहा कि भक्त और भगवान के बीच में केवल श्रद्धा और भाव की कमी होती है। जो व्यक्ति श्रद्धा से ईश्वर का भजन करता है, उसका ईश्वर के प्रति लगाव बढ जाता है। कथा वाचक ने गोवर्धन पूजा की कथा सुनाते हुए कहा कि भक्त पर जब भी संकट आता है। तब उनकी रक्षा के लिए ईश्वर स्वयं अवतरित होते हैं। ऐसे ही इन्द्र को जब घमंड हो गया और वह स्वयं को भगवान समझने लगे तब भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत उठाकर गोकुल वासियों की रक्षा की और इन्द्र के अहंकार को दूर किया। उन्होंने कहा कि सत्य का मार्ग व्यक्ति को कल्याण की ओर ले जाता है। भागवत कथा का मुकेश नौहवार, मीरा नौहवार, सूरजपाल सिंह, मंजू, प्रियंका, नीलम, रेखा, प्रेमलता रावत, शशी, नीलम दिवाकर, सोनवीर, सतेन्द्र यादव, रामखिलाडी, राकेश, मंजू देवी, दीक्षा, कालू, रामवती, वासमती, भगत सिंह, ऊषा, खुशबू, पूजा, स्नेह, महीपाल, आर्य, हर्ष, रोहित, मनोज, नीतू, रोहन, बहादुर सिंह आदि श्रद्धालुओं ने श्रवण कर पुण्य लाभ कमाया।