सिकन्द्राराऊ, हाथरसः जन सामना संवाददाता। थाना हसायन क्षेत्र के गांव मनोरा में दहेज की मांग न पूरी होने पर विवाहिता को ससुरालीजनों ने ट्रेन के आगे धक्का देकर मौत के घाट उतार दिया। विवाहिता का शव रेलवे ट्रेक पर मिलने से सनसनी मच गई। घटना को अंजाम देकर ससुरालीजन भाग गए। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। घटना की रिपोर्ट मृतका के मामा ने तीन ससुरालीजनों के खिलाफ कोतवाली में लिखाई है।
जनपद मथुरा के थाना महावन क्षेत्र के गांव बंदी निवासी भगत सिंह पुत्र चेतराम ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि उसने अपनी भांजी तन्नू उर्फ तरुणा की शादी बीती 28 अप्रैल 2017 को थाना हसायन के गांव मनोरा निवासी तेजवीर उर्फ अजीत पुत्र गंगा सिंह के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ कराई थी। शादी में मिले दहेज से ससुरालीजन खुश नहीं थे। वह आये दिन तन्नू का अतिरिक्त दहेज की खातिर उसका शारीरिक एवं मानसिक उत्पीड़न करने लगे। कल 23 अप्रैल की शाम को ससुरालीजनों ने अतिरिक्त दहेज में एक बाइक एवं एक सोने की जंजीर आदि की मांग न पूरी होने पर तरुणा को सिकंद्राराऊ स्थित खरजा नहरपुल के पास रेलवे ट्रेक पर लाकर उसे ट्रेन के आगे धक्का देकर मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी ससुरालीजन फरार हो गए। देर शाम को जब लोगांे ने रेलवे ट्रेक पर महिला का शव देखा तो सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और उसकी पहचान कराने में जुट गई। मृतका के मामा ने रिपोर्ट में पति अजीत, सास सुमन देवी, नन्द वर्षा के खिलाफ दर्ज कराई है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई और पुलिस ने दविस देकर आरोपी पति अजीत को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम को भिजवाया है।