सरकार के कल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियों को अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाकर उसको लाभांवित करने में आये आगे: नोडल अधिकारी
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। सचिव नियोजन/नोडल अधिकारी नीना शर्मा ने रसूलाबाद स्थित विद्युत विभाग के गेस्ट हाउस में अधिकारियों की बैठक करते हुए निर्देश दिये कि गर्मी को देखते हुए पेयजल व विद्युत व्यवस्थाओं को पूरी तरह से दुरस्त रखने के साथ ही जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ रहे तथा पूरी तरह से सर्तकता बरती जाये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये सरकार के कल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियों को अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाकर उसको लाभांवित करने में आगे आये। समीक्षा के दौरान कहा कि शासकीय कार्यो को समय से पूरा करने के साथ ही विकास व निर्माण कार्य को गुणवत्ता, मानक व समयवद्ध तरीके से युद्धस्तर पर पूरा किया जाये। जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए पूरी तरह से सर्तकता बरतने के साथ ही कड़े निर्देश दिये है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक रतन कान्त पाण्डेय को निर्देश दिये कि जनपद में ला एण्ड आर्डर पूरी तरह सक्रिय रखा जाये, अराजकतत्वों पर कड़ी नजर रखी जाये। उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मीबाई ज्योति केन्द्र 181 महिला हेल्पलाइन, 100 डायल, 102, 108, एम्बुलेंस सेवाओं को पूरी तरह से सक्रिय रखा जाये। उन्होंने सभी एसडीएम, सीओ को निर्देश दिये कि जनपद में जो भी आईजीआरएस, सम्पूर्ण समाधन दिवस, थाना दिवसों पर शिकायतें आती है उनका समय से गुणवत्तापूर्वक ढ़ंग से निस्तारण करा ले तथा आईजीआरएस में दर्ज शिकायतों को समय से निस्तारित करा ले साथ ही सभी एसडीएम के कार्यो की समीक्षा करते हुए यह भी निर्देश दिये कि वे आईजीआरएस में दर्ज शिकायतों के साथ ही राजस्व वादों के निस्तारण व राजस्व वसूली पर भी विशेष ध्यान दे। इसके अलावा सीओ और एसडीएम संयुक्त रूप से भ्रमण करें, किसी भी प्रकार की असमाजिक गतिविधियां जहां दिखायी पड़े या जानकारी हो उसको चिन्हित कर तत्काल कडी कार्यवाही करेे। गर्मी को देखते हुए पेयजल, विद्युत की व्यवस्था को दुरस्त रखे। जहां कही पर ट्रान्सफार्मर खराब हो या बिजली के तार ढीले हो, जर्जर हालत में हो उसे तत्काल ठीक करा ले।
सचिव नियोजन/नोडल अधिकारी नीना शर्मा ने कहा कि अप्रैल, मई माह में गेंहू की कटान के समय हवाये चलती है जिससे प्रायः अग्नि की घटनायें बढ जाती है जिससे जन धन की हानि होती है, लोगों को अग्नि की घटनायें न हो जागरूक करें। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए सीएमओ से कहा कि सीएचसी व पीएचसी व जिला अस्पताल में चिकित्सकीय व्यवस्थाओं को पूरी तरह से दुरस्त रखा जाये, समूचित स्टाफ जिसे पूरी तरह से उपस्थित रहे। कुपोषण, टीकाकरण, जननी सुरक्षा योजना, बर्थ सटीफिकेट आदि में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिये। शासन के निर्धारित कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरते, कार्यो में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाये। उन्हांेने कहा कि गांव गरीब किसान व महिलाओं की खुशहाली व स्वाभिलंबन के लिए प्रधानमंत्री उज्जला योजना, सौभाग्य योजना, उज्जला योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, मिशन इन्द्रधनुष, स्टार्ट अप इण्डिया, स्टैण्ड अप इण्डिया, पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास, पेयजल, राशन कार्ड, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति हेतु शादी अनुदान योजना, अनुसूचित जाति/जनजाति निःशुल्क बोरिंग योजना तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से आच्छादित किये जाने का उद्देश्य सभी लोगों के चेहरे में मुस्कान लाना है। शासन व सरकार जिस मकसद के साथ काम कर रही है उसमें गरीब किसान, कमजोर की मदद मुख्य तो है ही साथ ही सबका साथ सबका विकास है। केन्द्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि अधिकारी शासन के मंशा के अनुरूप कार्य करें, मंशा के अनुरूप कार्य नही करेंगा तो उसके विरूद्ध कार्यवाही निश्चित है। सचिव नियोजन ने समाज कल्याण, दिव्यांगजन कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण आदि विभागों के कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि लाभपरक, कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के सत्यापन के कार्याे में किसी भी प्रकार से बिलंब न किया जाये। सत्यापन कार्य युद्धस्तर पर पूरा कराया जाये। उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, विधवा पेंशन आदि के लक्ष्य शासन की मंशा के अनुसार कार्य करे। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे ग्रामीणों की बिजली संबंधी यदि कोई समस्या हो तो उसका तत्काल निराकरण करें। डीपीआरओ को निर्देश दिये कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत अधिक से अधिक शौचालय ग्रामीणों के सहयोग से बनवाये तथा उन्हें खुले में शौच न करें जागरूक करे तथा जनपद को ओडीएफ कराने में आगे आये। उन्होंने पोषाहार वितरण व आगनबाडी केन्द्रो पर किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने भी मौके पर विकास कार्यो आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी सचिव नियोजन को दी तथा अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे शासन की मंशा के अनुरूप कार्याे का क्रियान्वयन युद्धस्तर पर करें। स्वच्छता व विकास कार्यो पर विशेष ध्यान दे तथा जनपद में संचालित ग्राम स्वराज अभियान के तहत निर्धारित तिथियों में आयोजित कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान देकर अभियान के तहत सरकारी कार्यक्रमों योजनाओं से गांवों को आच्छादित करें। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक रतन कान्त पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, सीएमओ डा0 बीपी सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव लोचन मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव आदि सहित सभी जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में अन्य बिन्दुओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई। इस मौके पर रसूलाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ से आयी एलईडी वैन के माध्यम से ग्रामीणों, आमजनों ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों, कल्याणकारी कार्यक्रमों को जाना तथा सबका साथ सबका विकास, एक साल नई मिसाल पुस्तक भी प्राप्त कर खुशी जाहिर की।