Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियों का आलाधिकारियों ने लिया जायजा

सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियों का आलाधिकारियों ने लिया जायजा

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। आगामी 1 मई आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियों का जायजा लेने आईजी आलोक कुमार, जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यक्रम स्थल शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क पहुँचे। आईजी आलोक कुमार ने निर्देशित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण पाण्डाल में अग्निशमन यन्त्र की व्यवस्था फुल प्रूफ रहे तथा फायर विभाग के अधिकारी पाण्डाल में लगने वाली बिजली के तारों में यह दिखवा लें कि कटिंग वाले तार में टेपिंग अवश्य रहे। उन्होंने कहा कि पूरे कार्यक्रम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहे। आने वाले परिजनों के लिए खाने तथा पेयजल व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में रहे। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि मंच में लगभग 50 लोग बैठेंगे। मंच ऐसा बने जिसमें 200 लोगों की क्षमता हो जिसके लिए मंच बनने के बाद 200 लोगों को ट्रायल के तौर पर उस मंच में बैठाया जाये ताकि उसकी मजबूती का पता रहे। पाण्डाल में जितने भी ब्लाक प्रभारी हो उन्हें भी फायर ट्रेनिंग दी जाये ताकि वे हर स्थिति में पहले से ही तैयार रहे।