Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 29 को हजारों कांग्रेसी जायेंगे दिल्ली-हरीशंकर तिवारी

29 को हजारों कांग्रेसी जायेंगे दिल्ली-हरीशंकर तिवारी

रामलीला मैदान में जन आक्रोश रैली में होंगे शामिल
कहा-पीएम मोदी द्वारा वायदे पूरे न करने पर जनता में आक्रोश
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। देश की मोदी सरकार द्वारा चुनाव के दौरान जनता से किये गये वायदों को पूरा नहीं करने और संविधान को समाप्त करने का कुचक्र रचे जाने से जनता में आक्रोश है और इन्हीं जन भावनाओं के चलते कांग्रेस पार्टी द्वारा 29 अप्रैल 2018 को दिल्ली के रामलीला मैदान में जन आक्रोश रैली आयोजित की गई है। जिसमें जनपद के हजारों कांग्रेसी भाग लेंगे।
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी ने इस्लामियां इंटर काॅलेज में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुये कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकसभा चुनावों के दौरान प्रत्येक व्यक्ति के खाते में पंद्रह लाख रूपये भेजने, प्रतिवर्ष एक करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी देने किसानों को उनकी उपज का डेढ़ गुना मूल्य देने सहित अनेकों वायदे किये गये थे। जो आज तक पूरे नहीं किये गये हैं जिसके चलते आज लोगों में भारी आक्रोश है और वे मोदी के झूठे वायदे के छलावे में आकर भाजपा को वोट देने पर अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं तथा बेसब्री से आने वाले लोकसभा चुनावों का इंतजार कर रहे हैं कि इस संविधान विरोधी, लोकमंत्र की हत्यारी भाजपा सरकार को हटाया जाये। जिलाध्यक्ष तिवारी ने कहा कि जन आक्रोश रैली की तैयारियों के संबंध में 18 अप्रैल को दिल्ली में एक बैठक आहुत की गई थी। जिसमें एआईसीसी, पीसीसी, फ्रंटल संगठनों, जिला व शहर अध्यक्षों को प्रदेश प्रभारी गुलाम नवी आजाद एवं प्रदेशाध्यक्ष राजबब्बर द्वारा रैली में ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाने के निर्देश दिये गये थे। उन्होंने कहा कि रैली में कांग्रेसियों को दिल्ली ले जाने के संबंध में विगत दिनों कार्यवाहक जिलाध्यक्ष एवं शहर अध्यक्ष द्वारा विधानसभावार प्रभारी नियुक्त किये जा चुके हैं जिसमें विधानसभा टूण्डला से स्नेहलता बबली, प्रेमचंद्र शास्त्री, हरिश्चंद्र माहौर, फिरोजाबाद विधानसभा से साजिद वेग, सतीश चंद्र अग्रवाल, सुबूर अली एवं अतुल चतुर्वेदी, शिकोहाबाद विधानसभा से आशीष तिवारी, पीके पाराशर, राजवीर सिंह यादव, सिरसागंज विधानसभा से सतेंद्र यादव, दिनेश चंद्र यादव एवं जसराना विधानसभा से धर्म सिंह यादव एडवोकेट, रामनाथ यादव, हरविलास यादव के द्वारा दो दो बसों से लोगों को रैली में ले जाया जायेगा तथा इसके अलावा समस्त वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी अपने अपने वाहनों से रामलीला मैदान दिल्ली को रवाना होंगे। जहां पहुंचकर जन आक्रोश रैली को सफल बना केंद्र की मोदी सरकार के काले कारनामों के विरूद्ध बिगुल फूंकने का काम करेंगे। इसके अलावा एआईसीसी सुबूर अली, पीसीसी रामनिवास यादव, पीसीसी हाजी सईद पटेल, पीसीसी मयंक गोयल बिट्टू, पीसीसी नुरूलहुदा लाला राईन गांधी, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं पीसीसी योगेश दिवाकर, पीके पाराशर, सतीश चंद्र अग्रवाल, उजैफा फिरोजाबादी, बाबूराम निशंक, सत्यदेव राजौरिया आदि ने कांग्रेसियों से अधिक से अधिक संख्या में दिल्ली पहुंचकर जन आक्रोश रैली को सफल बनाने की अपील की है।