बताया-मना करने के बाद भी बार बार प्रेमी से थी मिलती थी
सीओ ने सिरसागंज में वार्ता के दौरान एसओ रविंद्र दुबे संग दी जानकारी
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। तीन दिन पूर्व नगला नाथू में निर्ममता से अपनी बेटी की हत्या करने वाले पिता को सिरसागंज पुलिस ने शुक्रवार को दबोच लिया। हत्या की वजह उसने दूसरी जाति के युवक से प्रेम सम्बन्ध बताया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाडी व अन्य पहलुओं पर पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया।
ज्ञात हो कि सिरसागंज के समीपवर्ती ग्राम नगला नाथू में मंगलवार को मुन्नालाल पुत्र बाबूलाल 60 वर्ष ने अपनी 22 वर्षीय बेटी किरन की कुल्हाडी से काटकर हत्या कर दी थी। उसके बाद वह परिवार समेत फरार हो गया था। शुक्रवार को सिरसागंज थानाध्यक्ष रविंद्र दुबे को हत्यारोपी पिता के करहल रोड स्थित दिहुली चैराहे पर खडे होने की सूचना मिली जिस पर वह व सीओ अजय चैहान वहां पहुंचे और वाहन का इंतजार करते समय उसे दबोच लिया। उक्त जानकारी सिरसागंज थाने में वार्ता के दौरान देते हुये सीओ अजय चैहान ने एसओ रविंद्र दुबे संग देते हुये बताया कि पुलिस उसे थाने ले आई और पूछताछ की तो उसने कहा कि तीन वर्षाें से बेटी के सम्बन्ध जाटव समाज के युवक से थे। कई बार मना किया परन्तु वह नहीं मानी। आये दिन वह उसके साथ बाईक पर घूमती थी। वह युवक के साथ शादी करने के लिए दवाब बना रही थी। साथ ही एक माह पूर्व प्रेमी के खिलाफ दर्ज कराये गये मुकदमे को भी वापस लेने के लिए दवाब बना रही थी। बेटी के रोज रोज के झगडे से तंग आकर ही उसने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।