Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दिव्यांगों के लिये रोजगार मेला का आयोजन

दिव्यांगों के लिये रोजगार मेला का आयोजन

हाथरसः जन सामना संवाददाता। रावत शिक्षा समिति वीरेश मैमोरियल एकेडमी मूक वधिर, दृष्टिहीन, मानसिक विशेष विद्यालय के तत्वावधान में जनपद के शिक्षित बेरोजगार दिव्यांगों को रोजगार हेतु रोजगार मेला का आयोजन दिल्ली की मानी हुई संस्था सार्थक एजूकेशन ट्रस्ट जो भारत वर्ष के समस्त प्रदेशों में कार्य कर रही है। जो दिव्यांगों को निःशुल्क आवासीय सुविधा के साथ प्रशिक्षण देकर जानी मानी कम्पनियों एवं सरकारी विभागों में नौकरी देने का कार्य सम्पूर्ण भारत वर्ष में कर रही है। जनपद की एकमात्र दिव्यांगों के हित में कार्य करने वाली संस्था रावत शिक्षा समिति दिव्यांग विशेष विद्यालय/प्रशिक्षण केन्द्र के अनुरोध को स्वीकार करते हुये जनपद में रोजगार मेला लगाने हेतु आमंत्रण पत्र प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम में अलीयावर जंग राष्ट्रीय श्रवण संस्था नई दिल्ली के अपर निदेशक एवं उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त निदेशक व सार्थक एजूकेशन संस्था नई दिल्ली के निदेशक, संस्थापक एवं भारत की जानी मानी 22 कम्पनियों के जनरल मैनेजर व कर्मचारी भाग लेकर जनपद के दिव्यांगों की शैक्षिक योग्यता एवं दक्षता को देखते हुये मौके पर चयनित करेंगे।
संस्था अध्यक्ष डा. एम. एल. रावत ने जनपद के शिक्षित दिव्यांगों के रजिस्टेªशन हेतु अपने समस्त शैक्षिक प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, दिव्यांग प्रमाणपत्र के साथ 2 फोटो, रिजूम आदि की फाइल बनाकर 29 अप्रैल तक अपने रजिस्टेªशन करा लें। जिससे अगले हफ्ते में ही रोजगार मेले का आयोजन चयन हेतु किया जा सके। जिसमें प्राइम एजूकेशन लखनऊ का सहयोग रहेगा।