Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रामेश्वर ने ठण्डे पानी की प्याऊ का शुभारम्भ

रामेश्वर ने ठण्डे पानी की प्याऊ का शुभारम्भ

हाथरसः जन सामना संवाददाता। तालाब चैराहे पर हर साल की भांति इस साल भी भीषण गर्मी में पेयजल की गंभीर समस्या को देखते हुए हजारों की संख्या में निकलने वाले राहगीरों के लिए पूर्व ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय ने अपने मां रामवती चिलिंग एन्ड आइस प्लांट से 33000 लीटर का ठंडा आरओ के पानी का टैंकर खड़ा कराकर अपने हाथों से राहगीरों को पानी पिलाकर शुभारम्भ किया। ये टैंकर रोजाना सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खड़ा रहा करेगा। वहाँ से आने जाने वाले राहगीरों को ठंडा आरओ का पानी पीने को मिलेगा।
इस टैंकर से श्रीनगर, कैलाश नगर, नई बस्ती, मधुगढ़ी, रामलीला ग्राउंड, बैनीगंज, घंटाघर, सासनी गेट चैराहा, खंदारी गढ़ी, नवल नगर, रमनपुर के लोंगो को पानी पीने को मिलेगा। यहाँ से लोग अपने घरों के लिए पानी लेकर भी जा सकते हैं। रामेश्वर उपाध्याय ने बताया कि माँ रामवती चिलिंग एन्ड आइस प्लांट से रोजाना 1 लाख लीटर पानी की व्यवस्था पूरे जनपद में यहाँ से करायी जाएगी। जनपद में किसी भी व्यक्ति को ठंडा आरओ के पानी की जरूरत हो तो अपने संसाधनों से निःशुल्क ठंडा आरओ का पानी लेकर जा सकते हैं।
इस अवसर पर मुकेश दीक्षित भट्टा वाले, सुधीर पचैरी, अनिल शर्मा, डा. आरसी गोला, सुशील गौड़, दिलीप बंसल, प्रवीन कौशिक, ओमकार सिंह वर्मा, डा. विकास कौशिक, जितेंद्र शर्मा, शोभित उपाध्याय, दुर्गादत्त उपाध्याय, अशीष वाष्र्णेय, आनंद गुप्ता, विशाल बग्गा, राकेश दीक्षित, प्रशांत बग्गा, योगेश गोला, कपिल पाठक प्रधान, कुलदीप शर्मा, कमल गोस्वामी, भजनलाल अग्निहोत्री आदि थे।