कानपुरः जन सामना ब्यूरो। अनमोल जन हितकारी समिति एवं राम प्रसाद त्रिपाठी स्मारक समिति द्वारा संयुक्त रुप से गोविंद नगर क्षेत्र में रविवार को निःशुल्क नेत्र, ब्लड प्रेशर एवं डायबिटीज परीक्षण शिविर लगाया गया। शिविर में काफी बड़ी तादाद में लोगों ने आंखों के साथ ही अन्य जांचें कराई। जांच के दौरान कई लोगों में मोतियाबिंद पाया गया और इन सभी का बाद में निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। गोविंद नगर स्थित आदर्श धर्मशाला में आयोजित शिविर में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हनुमान मिश्रा एवं कर्मचारी नेता भूपेश अवस्थी ने नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर शरद वाजपेई व डॉक्टर ब्रज शरण मिश्रा एवं उनकी टीम को स्मृति चिन्ह भेंट कर व माला पहनाकर स्वागत किया। शिविर में नेत्र, शुगर एवं ब्लड प्रेशर जांच की अलग-अलग व्यवस्था की गई थी। लगभग 400 लोगों ने नेत्र परीक्षण कराया। जिनमें 35 लोगों में मोतियाबिंद की शिकायत मिली। जिनमें मोतियाबिंद पाया गया उनमें सेे कई को तो इस बारे में जानकारी भी नहीं थी। यही हाल ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जांच में भी पाया गया उन्हें जांच कराने के बाद ही पता चला कि उन्हें शुगर व ब्लड प्रेशर हो चुका है। जिन 35 लोगों मे मोतियाबिंद पाया गया है उन सभी का विशेषज्ञ व अनुभवी डाक्टरों की टीम द्वारा बाद में निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।
शिविर में प्रमुख रुप से हनुमान मिश्र, भूपेश अवस्थी, अनील त्रिपाठी, राधेश्याम त्रिपाठी, प्रकाश वीर आर्य, राजेश श्रीवास्तव, सुशील त्रिपाठी, सर्वेश त्रिपाठी, हरी सिंह, धर्मेन्द राय, पवन त्रिपाठी, शीलू शुक्ला, सन्तोष शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, अनूप शुक्ला, सुनील नारंग आदि थे।