⇒जन जागरूकता एवं मनोरंजन प्रदान करने वाली एक प्राचीन विधा है जादू
⇒सुश्री नैना जादूगरनी द्वारा सरकार की उपलब्धियों को आमजन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। केन्द्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार हेतु जादू कला के माध्यम से जनपद के पुखरायां के किसान सेवा आश्रम (सामुदायिक हाल) में विख्यात जादूगर आर आनन्द संस्था द्वारा आयोजित व उनकी सुपुत्री नैना जादूगरनी व प्रशान्त एण्ड टीम द्वारा जादू शो स्वस्थ्य मनोरंजन कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार द्वारा तथा आमजन को प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की पुस्तक एक साल नई मिसाल देकर किया गया।
अपने उद्गार व्यक्त करते हुए सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने कहा कि जादू एक प्राचीन विधा है इसके माध्यम से हम किसी भी बात को आम आदमी तक स्वस्थ्य मनोरंजन के माध्यम से आसानी से पहुंचा सकते है। नैना जादूगरनी द्वारा जादू के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों को सरल और सहज तरीके से मनोरंजन के माध्यम से पहंुचा जा रहा है निश्चित ही आमजन के लिए सिद्ध होगी। सुश्री नैना जादूगरनी द्वारा समाज में व्यापत अन्धविश्वास, पाखण्ड आदि पर भी कुठाराघात कर आम आदमी को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है साथ ही केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों योजनाओं को जादू के माध्यम से सहज, सरल और मनोरंजन तरीके से दिखाकर किया जा रहा है जो प्रशंसनीय है। जादू मनोरंजन, रंगीन व रोमांचकारी मायाजाल के साथ ही आमजन को जागरूक करने की एक विधा है। विभिन्न सम्मानों से सम्मानित जादूगर आर आनन्द व सुश्री नैना का जादू शो पुखरायां किसान सेवा आश्रम झासी रोड पर एक माह तक चलेगा। उम्मीद है कि लगभग 30 दिनों में जनपद में अधिक से अधिक आमजन जादूगर आर आनन्द व नैना के रंगीन मायाजाल जादू का मनोरंजन के साथ ही जादू के माध्यम से बतायी जा रही केन्द्र व प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धियों, कल्याणकारी योजनाओं के साथ ही सामाजिक बुराईयों को दूर करने की शिक्षा पर अमल कर रचानात्मक कार्यों से देश व समाज को आगे की ओर ले जाएंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित उपायुक्त उद्योग नेहा सिंह व जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव लोचन मिश्रा ने कहा कि ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि जादू शो का उद्देश्य सरकार व केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत कन्या भू्रण हत्या की रोकथाम, बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं, नशा मुक्ति, भ्रष्टाचार भुक्त भारत, जल संरक्षण, प्रदूषण एवं नमामि गंगे योजना के बारे में जनमानस को जागरूक किये जाने के साथ ही केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को स्वस्थ्य मनोरंजन के माध्यम से पहुंचाना है। महासचिव स्वर संसार सोसाइटी व सीनियर सिटीजन 80 वर्षीय केपी ओबराय द्वारा जादूगरनी व उनकी टीम के लिए उत्साह बढाने के लिए अपने अन्दाज में गीत जादू तेरी नजर का…गाकर उत्साह वर्धन किया। इस मौके पर उपायुक्त उद्योग नेहा सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव लोचन मिश्रा, समाजसेवी गणेश मिश्रा, स्वाती मिश्रा आदि सहित क्षेत्रीय जनता भी उपस्थित रहे।