कानपुरः चंदन जायसवाल। श्हार में अधिवक्ताओं ने आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने खून से पत्र लिखा और बिल्हौर, घाटमपुर न्यायिक क्षेत्र को कानपुर नगर में जोड़ने की मांग की। आपकों बता दें साल 2013 में सरकार ने बिल्हौर घाटमपुर न्यायिक क्षेत्र को माती तहसील से जोड़ दिया था जिसका विरोध अधिवक्ताओं ने उस समय भी किया था लेकिन सरकार ने अनसुना कर दिया था तब से अधिवक्ता लगातार बिल्हौर घाटमपुर न्यायिक क्षेत्र को वापस कानपूर नगर से जोडने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में बिल्हौर घाटमपुर न्यायिक क्षेत्राधिकार वापस लाओ संघर्ष समिति के आहवान पर सैकड़ो अधिवक्ताओं ने खून से पत्र लिखकर वापस जोडने की मांग दोहराई। इस मौके पर जनवादी अधिवक्ता मंच के अधिवक्ता पंडित रवींद्र शर्मा ने बताया कि एक तरफ सरकार सस्ता और सुलभ न्याय दिलाने की बात कहती है वही दूसरी तरफ हमारी जायज मांगों को अनसुना कर रही है।