कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सूचना कार्यालय में कार्यरत लेखाकार रामसेवक गुप्ता को अपनी सेवायें पूरी करने पर भावभीनी विदाई सहायक निदेशक सूचना कानपुर देहात/इटावा/हमीरपुर प्रमोद कुमार ने सेवानिवृत्त लेखाकार रामसेवक गुप्ता को महामानव गौतम बुद्ध की प्रतिमा, प्रज्ञा पुस्तक, ग्रीन सेब, शाॅल आदि भेट कर व माला पहनाकर भावभीनी विदाई दी गयी। सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने लेखाकार कर्मचारी रामसेवक गुप्ता के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि शासकीय कार्यों को बाखूबी अंजाम देने में रामसेवक गुप्ता समाज के हर तबके से जुडे़ रहे। प्रतिदिन डायरी में किए गए कार्यों का लेखा-जोखा रखना इनकी एक विशेष कला थी। डा0 जयचन्द्र भदौरिया, दयाशंकर, देवेन्द्र कुमार बघेल, नीलम, आरडी सिंह, जितेन्द्र कुमार, दिनेश कुमार तथा इटावा के एडीआईओ मातादीन, आशू यादव सहित बड़ी संख्या में सूचना कार्यालय के कर्मियों द्वारा सेवा निवृत लेखाकार के कार्यों की प्रशंसा की गयी। सेवा निवृत्त लेखाकार तृतीय श्रेणी कर्मचारी रामसेवक गुप्ता ने कहा कि मैने शासकीय कार्यों को अपने घरेलू कार्यों की तरह प्राथमिकता के आधार पर किया। इसके अलावा प्रतिदिन सहजयोग के माध्यम से अपने को सक्रिय रखा। डायरी लिखना इसलिए जरूरी था कि प्रायः लोग अपने जरूरी कार्यों को भूल जाते हैं जिससे प्रशासनिक कार्यों में बाधा उत्पन्न होती है। कानपुर देहात, औरैया, इटावा के भी कर्मचारी व अन्य जन भी उपस्थित रहे।