कानपुरः रवि राठौर/धर्मेनद्र कुमार। हरबंश मोहाल कैनाल रोड स्थित टैगोर बाल मंदिर बालिका इंटर कॉलेज में आज गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर की जयंती पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यादायिनी मां सरस्वती एवं गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया। गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर जयंती समारोह 2018 के नाम से हुए समारोह में विद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं को तिलक लगाने के साथ ही माल्यार्पण किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा गुप्ता ने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत भी किया गया। वक्ताओं ने कहा कि गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर का जो सपना था वर्तमान समय में विद्यालय उस सपने को पूरा करने का काम कर रहा है। कार्यक्रम के दौरान गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर के जीवन पर प्रकाश डाला गया। कहा गया कि रविनाथ टैगोर जी ने अत्याधिक गीत लिखे यही वजह है गुरुदेव के लिखे हुए गीत दो देशों के वर्तमान में राष्ट्रगान है। यह भारत के लिए सौभाग्य की बात है कि गुरुदेव को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान पधारे हुए कवियों ने भी अपनी कविता पाठ के माध्यम से लोगों को टैगोर जी के जीवन से जोड़ा। कवि अंसार कम्बरी, कैलास बाजपेई ने सहित अन्य कवियों ने कविता पाठ किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्याम सिंह पंवार, अजय कुलश्रेष्ठ, अतुल दीक्षित, सुनील साहू, चन्दन जायसवाल ने अपने विचार रखे। विद्यालय के चेयरमैन कृष्णकांत शुक्ला ने कार्यक्रम की अध्यक्षता और संचालन प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा गुप्ता ने किया। विद्यालय के प्रबंधक सुशील गुप्ता ने पधारे सभी व्यक्तियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मौके पर रश्मि कुलश्रेष्ठ, मधु श्रीवास्तव, आमिर सोलंकी, के के साहू सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।